/newsnation/media/media_files/2025/03/31/ZhJj1U2MqGMonZQfbH0E.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप दिल दहल जाता है, तो कई बार वीडियो सोचने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि इस तरह से मछली पकड़ना वाकई अपने आप में खतरनाक है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मछली पकड़ने के दौरान मगरमच्छ का हमला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डमी को कयाकिंग करते हुए मछली पकड़ते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इंसान की तरह दिखने वाली एक डमी है, जो नदी के बीच में कयाकिंग करते हुए मछली पकड़ रही है. लेकिन ये नहीं पता कि कयाकिंग इतनी खतरनाक हो सकती है.
इस दौरान एक बड़ा मगरमच्छ हमला कर देता है. मगरमच्छ का हमला बहुत खतरनाक होता है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि अगर कोई इंसान होता तो वह मगरमच्छ का शिकार बन गया होता. अगर कोई शख्स इस तरह से नदी में मछली पकड़ने जाए तो क्या हो सकता है ये दिखाने के लिए ये वीडियो बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- फेमस सेलेब्रिटीज के घरों के बाहर कचरा चेक करता दिखा युवक, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया कि मुझे तो लगा, कोई इंसान है जो बुरी तरह से मगरमच्छ का शिकार हो गया. एक यूजर ने लिखा, ऐसे तालाबों में क्यों मछली पकड़ने जाना है. एक यूजर ने लिखा कि क्याकिंग करना ही खतरनाक है. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?