/newsnation/media/media_files/2025/07/04/viral-baby-elephants-2025-07-04-17-37-41.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार ऐसे दृश्य सामने आते हैं जो हैरान कर देने के साथ-साथ दिल को भी छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हा हाथी का बच्चा मुसीबत में फंसा हुआ नजर आता है.
बार-बार निकलने की करता है कोशिश
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी का छोटा बच्चा जंगल के किनारे एक गहरे गड्ढे में गिर जाता है. बच्चा बार-बार बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन गड्ढा इतना गहरा होता है कि उसके लिए निकलना नामुमकिन हो जाता है. बच्चा फिसल-फिसलकर फिर नीचे गिरता रहता है. वीडियो में उसकी बेचैनी और घबराहट साफ देखी जा सकती है.
वन्य विभाग ने तुरंत लिया एक्शन
स्थानीय ग्रामीणों ने जब इस घटना को देखा तो तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर वन्य अधिकारी पहुंचे और काफी सूझबूझ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने रस्सियों और मशीनरी की मदद से बच्चे को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला. जैसे ही हाथी का बच्चा बाहर निकला, वह खुशी से इधर-उधर दौड़ने लगा. यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी नहीं बल्कि इसलिए जंजीर से बांधते हैं जग, आपको क्या लगा था?
वीडियो देख हर किसी ने की तारीफ
वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा और साझा किया. लोग वन अधिकारियों की सराहना कर रहे हैं जिन्होंने समय पर पहुंचकर न केवल जान बचाई, बल्कि एक बड़ा संदेश भी दिया कि इंसान और जानवर के बीच संवेदना आज भी जिंदा है.
कुछ यूजर्स ने लिखा, “ऐसी घटनाएं भरोसा दिलाती हैं कि इंसानियत अभी जिंदा है.” वहीं कई लोगों ने अपील की कि जंगलों के पास गड्ढों या खतरनाक संरचनाओं को सुरक्षित किया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train