/newsnation/media/media_files/2025/04/21/GAPGFriCJyM6XG90uUrm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज एक से बढकर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं तो कई बार दिल छू जाते हैं. जैसे इस वीडियो ने लोगों के दिलों में घर बना लिया है. अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसान ही अपना जन्मदिन मनाते हैं, तो ये खबर आपकी सोच बदल सकती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.
इस वीडियो में एक हाथी के बच्चे का जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें केक, कैंडल और “हैप्पी बर्थडे” का गाना भी शामिल है.
जब छोटा हाथी सेलिब्रेट करता है बर्थ डे
वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स अपने पालतू हाथी के बच्चे के लिए खास तौर पर फलों से बना एक केक तैयार करता है. उस केक के ऊपर एक छोटी-सी मोमबत्ती जलाई जाती है. हाथी का बच्चा उस मोमबत्ती को बड़े ही प्यार और मासूमियत से अपनी सूंड से बुझा देता है. उसके बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियों और गानों के साथ उसका जन्मदिन मनाते हैं.
ये भी पढ़ें- जब समुद्र पर गिरी बिजली, एक कड़कड़ाहट और मच गई तबाही, सामने आया वीडियो
वीडियो ने लोगों का दिल लिया छू
इस अनोखे पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, और देखते ही देखते ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया. लोग इस वीडियो को “दिल छू लेने वाला” और “प्योर लव” जैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूज़र्स ने कमेंट में लिखा कि यह वीडियो इंसान और जानवर के रिश्ते की गहराई को दिखाता है. एक यूज़र ने लिखा, “ऐसे पलों में इंसानियत और संवेदनशीलता झलकती है.”
यह वीडियो यह भी साबित करता है कि जानवरों के साथ भी अगर परिवार जैसा व्यवहार किया जाए, तो वे भी उतनी ही भावनाएं महसूस करते हैं जितना कोई इंसान. यह सिर्फ एक जन्मदिन नहीं, बल्कि एक रिश्ते की मिठास है – जो शब्दों से नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ी है.
ये भी पढ़ें- शादी में फ्रेंड्स ने अपने दूल्हे दोस्त को गिफ्ट में दिया 'ब्लू ड्रम', देख लोग बोले- 'भाभी की खुशी देखो'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us