/newsnation/media/media_files/2025/01/24/xeQVZv74QbSTz6GY4FyX.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ सांपों के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह कांप जाता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोबरा के बच्चे को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर कोबरा के बच्चे का वीडियो छाया हुआ है.
जन्म लेते ही हमला करने के लिए तैयार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंडे से कोबरा का बच्चा निकलता दिख रहा है. आमतौर पर अगर किसी जानवर के बच्चे होते हैं तो वे ज्यादा एक्टिव नहीं होते लेकिन कोबरा के मामले में ऐसा नहीं देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कोबरा का बच्चा अंडे से बाहर आता है, वह अपने असली रूप में आ जाता है.
वह एकदम से निकलता है और अपना फन फैलाता है. इसके बाद वह फुफकारने लगता है. एक बार के लिए लगता है कि हमला करने की कोशिश भी करता है. ये देख हम कह सकते हैं कि कोबरा के बच्चे पैदा होते ही एक्टिव हो जाते हैं.
The birth of a baby cobra pic.twitter.com/vqtAHcSFDE
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 22, 2025
ये भी पढ़ें- जगुआर ने नदी में मगरमच्छ पर किया खतरनाक हमला, जंगल से सामने आया वीडियो
सांप के बच्चे को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिप्लाई भी आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सांप का बच्चा सांप की तरह होगा, इसमें हैरान होने की जरुरत नहीं है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में सांप का बच्चा तो इंसान को मार भी सकता है. वीडियो पर कई लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या इनमें जहर होते होंगे? अगर को डस देंगे तो क्या इंसान मर जाएगा?
ये भी पढ़ें- विशाल गैंडा को देखते ही जंगल के राजा शेर की हालत हुई खराब, भागे जान बचाकर!