/newsnation/media/media_files/2025/01/22/g6eKgqBpxnnjaQmqBuqj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिए हैं. बाबा जो कर रहे हैं, वो सामान्य बात नहीं है. सोशल मीडिया पर बाबा का वीडियो छाया हुआ और हर कोई उनके वीडियो को लेकर चर्चा कर रहा है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कुंभ से जुड़े कई वीडियो सामने आ आ रहे हैं. कुछ वीडियो कुंभ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो हाथ लग रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं आएगा. हम आपके साथ एक ऐसे ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिए हैं. बाबा जो कर रहे हैं, वो सामान्य बात नहीं है. सोशल मीडिया पर बाबा का वीडियो छाया हुआ और हर कोई उनके वीडियो को लेकर चर्चा कर रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संगम तट पर एक बाबा नजर आ रहे हैं, जो अपने मुंह में त्रिशूल डाल रहे हैं. त्रिशूल छोटा भी नहीं है लेकिन बाबा तो अपने मुंह में इतने बड़े त्रिशूल को डालकर लोगों को चौंका दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबा ये स्टंट काफी आसानी कर लेते हैं. आखिर ये कैसे कर रहे हैं, ये अपने आप में हैरान करने वाला है. हालांकि, न्यूज नेशन इस तरह के स्टंट को बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता है.
नागा सन्यासी साधु ने महाकुंभ मेले में कर दिया चमत्कार 🔥💪 pic.twitter.com/tMJkx4FEO3
— राजस्थान वाले योगी बाबा🇮🇳 (@FROM_GORKH_BABA) January 21, 2025
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!
बता दें कि कुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से चल रहा है, जो पूरे एक महीने चलेगा. इस दौरान संगम तट पर एक से बढ़कर एक बाबा नजर आ रहे हैं. हाल ही में आईआईटियन बाबा, राबड़ी वाले बाबा, काटें वाले बाबा और पाने वाले बाबा काफी वायरल हुए है. वहीं, एक ऐसे बाबा भी मिले हैं, जो कई सालों से अपने एक हाथ को हवा में खड़ा करके रखे हुए.
इसमें कोई शक नहीं है कि कुंभ का आयोजन अपने आप में आर्कषित करने वाला है. कुछ बाबा तो लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दे रहे हैं कि वाकई में कोई इस तरह से भी साधान कर सकता है. जैसे आपने ऊपर ये वीडियो देख, ये वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- PAK ARMY ने पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद को मार डाला?