/newsnation/media/media_files/2025/01/20/cwNhj9crSAi8DnW4ifK0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद इंसान अपने ही आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक की पिटाई बाबा कर देते हैं. सोशल मीडिया पर बाबा और रिपोर्टर का वीडियो छाया हुआ है.
बाबा ने कर दी रिपोर्टर की पिटाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर बाबा से सवाल कर रहा होता है. इस दौरान बाबा का एक्शन अनएक्सपेक्टेड होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि बाबा रिपोर्टर के ऊपर भड़क जाते हैं और मारने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा होता है, तभी बाबा खींच कर एक थप्पड़ दे देते हैं. बाबा माइक पकड़कर कहते हैं कि न्यूज वालों ने बदनाम कर दिया है. वो आगे कहते हैं, ये महात्मा और तपस्वी को समझ ही नहीं सकते हैं. बाब रुकते नहीं, रिपोर्टर के जमकर पिटाई करते हैं.
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!
लोगों ने युवक को किया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो कई हजार लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बाबाओं को सच में लाइक्स और व्यूज के लिए परेशान किया जा रहा है. एक्स यूजर ने लिखा कि बाबा को बिल्कुल भी इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए था.
Kalesh b/w a Baba and Reporter at Maha Kumbh Mela
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 20, 2025
pic.twitter.com/5Gc3Abc9F7
वीडियो पर कई लोगों ने अपनी रिएक्शन दिए हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बाबा ने सही डोज दिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में बाब ने कमाल का काम किया है. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं
बता दें कि वायरल वीडियो में आप जिसे देख रहे हैं, वो बाबा कई सालों से अपने एक हाथ को खड़ा करके रह रहे हैं. इस बारे में बाबा कहते हैं कि वो साधना पर हैं.
ये भी पढ़ें- कांटे वाले बाबा से लड़की ने की बदतमीजी, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान!