/newsnation/media/media_files/2025/11/04/viral-video-48-2025-11-04-19-30-57.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हंसी रोक नहीं पा रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो युवक सवार हैं. राइडर ने तो हेलमेट पहना हुआ है, लेकिन पीछे बैठा शख्स बिना हेलमेट के नजर आता है. जैसे ही बाइक ट्रैफिक में फंसती है, पीछे बैठा युवक चालान से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाता है जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
चालान बचाने के लिए करता है ये काम
दरअसल, वीडियो में युवक अपने सिर पर बर्तन यानी फ्राई पैन रख लेता है ताकि पुलिस उसे बिना हेलमेट के ना पकड़ ले. यह अनोखा जुगाड़ देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बेंगलुरु का है, जो अपने भीषण और लंबे ट्रैफिक जाम के लिए जाना जाता है. कई बार यहां ट्रैफिक इतनी देर तक लगा रहता है कि लोग सड़क पर ही थक जाते हैं.
ये भी पढ़ें- भाई साहेब इस स्टेशन को लोगों ने कर लिया है कब्जा, देख आपको भी नहीं होगा यकीन
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने फनी कमेंट्स की बाढ़ ला दी. किसी ने लिखा, “यह है देसी इनोवेशन!”, तो किसी ने मजाक में कहा, “अब तो पुलिसवालों को भी फ्राई पैन का चालान काटना पड़ेगा.”वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. लोगों का कहना है कि बेंगलुरु का ट्रैफिक और वहां के लोगों का ह्यूमर — दोनों ही देश में सबसे अलग हैं. इस घटना ने जहां लोगों को हंसाया, वहीं ट्रैफिक नियमों को लेकर भी चर्चा छेड़ दी है कि चालान से बचने के लिए लोग कितने अजीबो-गरीब तरीके अपनाते हैं.
Bengaluru: Man Wears Frying Pan as Helmet to Dodge Traffic Fine
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 3, 2025
pic.twitter.com/HciKuIK9Ku
ये भी पढ़ें- टोल प्लाजा के सामने स्कॉर्पियो चालकों का खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us