लाल रिबन नहीं मिलने पर भड़के विधायक जी, पिटाई का वीडियो आया सामने

MLA Samsul Huda Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक सम्सुल हुदा एक शख्स को मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.

MLA Samsul Huda Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक सम्सुल हुदा एक शख्स को मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Assam MLA Samsul Huda

विधायक सम्सुल हुदा वायरल वीडियो Photograph: (X)

MLA Samsul Huda Viral Video: असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के बिलासपारा से विधायक सम्सुल हुदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गुस्से में एक व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना असम के धुबरी जिले के दैखोवा बाजार में हुई, जहां विधायक एक आरसीसी पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे.

कौन था शख्स? 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में उचित सजावट और लाल रिबन की व्यवस्था नहीं थी, जिससे विधायक बेहद नाराज हो गए. इसी गुस्से में उन्होंने वहां मौजूद एक व्यक्ति साहिदुर रहमान को थप्पड़ जड़ दिया और फिर केले की टहनी से पीटने लगे. साहिदुर रहमान, जो इस प्रोजेक्ट के ठेकेदार अविनाश अग्रवाल के लिए साइट सुपरवाइजर का काम करता है, इस अप्रत्याशित घटना से हैरान रह गए.

स्थानीय लोगों जताई नाराजगी

इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे विधायक सम्सुल हुदा को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. धुबरी के स्थानीय लोगों ने भी उनके इस व्यवहार पर नाराजगी जताई और इसे आम जनता के प्रतिनिधि के लिए अनुचित आचरण करार दिया.

ये भी पढ़ें- “मॉर्निंग वॉक के लिए चाहिए खूबसूरत लड़की,” मिलेगा 10,000 हजार रुपये महीना

विवाद बढ़ने के बाद मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद, विधायक सम्सुल हुदा ने अपनी हरकत पर खेद जताते हुए माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर की गई अनदेखी और अव्यवस्था से वे बेहद नाराज थे, लेकिन उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी.

क्या इस तरह से करना चाहिए था? 

इस घटना ने एक बार फिर राजनीतिक नेताओं के गुस्से और सार्वजनिक व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है. क्या एक जनप्रतिनिधि को जनता के साथ इस तरह पेश आना चाहिए? इस सवाल पर लोग अलग-अलग राय जाहिर कर रहे हैं, लेकिन अधिकांश लोग इसे शर्मनाक घटना बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- घर के फर्श को ही बना दिया चेस बोर्ड, फिर दो युवक खेलने लगे ऐसे, वायरल हुआ वीडियो

Viral News Viral Video assam viral news in hindi Assam MLA Samsul Huda MLA Samsul Huda
Advertisment