मेट्रो में युवक के साथ हुए गजब का प्रैंक, देख लोगों ने कहा- काश!

लड़की अपने हाथ में फूल लेकर बगल में बैठे युवक को देती है. युवक यह देखकर हैरान रह जाता है कि एक अनजान लड़की उसे फूल कैसे दे सकती है. युवक खुशी-खुशी लड़की से फूल ले लेता है.

लड़की अपने हाथ में फूल लेकर बगल में बैठे युवक को देती है. युवक यह देखकर हैरान रह जाता है कि एक अनजान लड़की उसे फूल कैसे दे सकती है. युवक खुशी-खुशी लड़की से फूल ले लेता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video metro prank video

वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Viral video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आत हैं, जो वाकई मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद दिल आपका भर आएगा और सोचेंगे कि ऐसा मेरे साथ क्यों नहीं होता है? सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

काश होता है ऐसा प्रैंक मेरे साथ

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती मेट्रो में ट्रेवल कर रही होती है. इस दौरान देखा जा सकता है कि युवती के हाथ में एक फ्लॉवर होता है. अब आगे जो होता है, उसे देख किसी को यकीन नहीं होता है. युवती अपने हाथ में लिए हुए फूल को बगल में बैठे हुए युवक को देती है. ये देख युवक एकदम चौंक जाता है कि आखिर उसे कैसे एक अनजान युवती फूल दे सकती है. युवक खुशी से युवती से फूल ले लेता है. युवक के चहरे पर आप मुस्कान देख सकते हैं कि वो कैसे रिएक्ट कर रहा है. अब जाहिर सी बात है कि किसी से साथ अगर ऐसा हो तो खुशी से शर्मा जाएगा. 

ये भी पढ़ें- छत के ऊपर बंदर ने कर दिया कारनामा, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे प्रैंक कम होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे यो तो आरजे महेश है ना? एक यूजर ने लिखा कि आप जो भी कहिए, ये वीडियो काफी प्यारा है. एक यूजर ने लिखा कि हमने ये क्या देख लिया? क्या सच में ऐसा भी प्रैंक होता है, अगर होता है तो मेरे साथ क्यों नहीं होता है. वीडियो पर कई लोगों ने क्यूट सा कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे पता है कि ये प्रैंक बनाया गया क्योंकि रियल में तो होता नहीं है.

ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं 'स्वर्ग वाली गाड़ी', बैठते ही टिकट कन्फर्म, पहली बार सामने आया वीडियो!

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment