/newsnation/media/media_files/2025/01/07/yB9IfuNklCEWoUbnqS9f.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता ही नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर ऐसा कारनामा करता है, जो सच में देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बंदर ने कर दिया छत पर कांड
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर छत पर ऊपर दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर छत के ऊपर पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहा है. आपने अब तक इंसानों को पतंग उड़ाते हुए देखा था लेकिन यहां तो बंदर पतंग उड़ा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर इंसानों के तरह पंतगबाजी कर रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये यूपी के बनारस का है. बता दें कि वाराणसी शहर में बंदरों की काफी आबादी है. यहां आए दिन बंदरों के तांडव देखने को मिलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- "ऐसी गर्लफ्रेंड या पत्नी नहीं मिलेगी..." मौके पर अपने बॉयफ्रेंड की बचा ली इज्जत
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये बनारस है गुरु यहां कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि क्या दिक्कत है, वो उड़ा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये तो पतंग को देखते ही भड़क जाते हैं और गुस्से में वो पतंग उड़ा रहा है ताकि नीचे लाकर फाड़े. वीडियो पर कई लोगों ने राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई खतरनाक है, ये तो बंदर कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, हैरान होऊं या चौंक जाऊं?
ये भी पढ़ें- जॉनी सिंस ने खोला चौंकाने वाला राज, बताया इतनी महिलाओं से रहे संबंध!