/newsnation/media/media_files/2024/12/21/H38oY88MnAy2M7yiEzJc.jpg)
बीकानेर एक्सीडेंट न्यूज Photograph: (X)
राजस्थान के नागौर जिले में बीकानेर रोड पर शुक्रवार सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर 8 बार पलटी, लेकिन चमत्कार की बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी 5 लोग बिना किसी चोट के सुरक्षित बच गए.
मौत को छूकर आए सभी
यह हादसा बीकानेर रोड पर होंडा एजेंसी के पास हुआ. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि बोलेरो तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलटी मारती गई. इसके बाद गाड़ी होंडा एजेंसी के गेट से टकराती है. यह पूरी घटना कुछ सेकंड में ही होता गई. ऐसे खतरनाक हादसे में गाड़ी सवार सभी लोगों का सुरक्षित रहना वाकई में किसी चमत्कार से कम नहीं है.
हादसे के बाद जब बोलेरो रुकी, तो उसमें सवार सभी 5 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. यह देखकर लोग हैरान रह गए. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही गाड़ी में सवार बाहर आए, उन्होंने पास के एक चाय के स्टॉल पर जाकर चाय पी. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए.
ये भी पढ़ें- "मेरे बाप तुम्हें बेचकर खा जाएंगे..." बदतमीज युवती ने बुजुर्ग आदमी को दिखाई औकात!
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस हादसे की वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी कैसे पलटी खा रही है. लोगों ने इस घटना को किसी चमत्कार से जोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने इसे ईश्वर की कृपा बताया, तो कुछ ने इसे गाड़ी की मजबूती का उदाहरण कहा. यह घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार गाड़ियों के खतरों की ओर ध्यान दिलाती है.
भले ही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह एक बड़ा सबक है कि वाहन चलाते समय सावधानी और गति का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इस घटना ने न केवल नागौर बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है. बोलेरो के सवारों का सुरक्षित बचना भले ही राहत की बात है, लेकिन यह घटना रफ्तार के खतरों को अनदेखा न करने की चेतावनी देती है.
ये भी पढ़ें- एक गलती की वजह से हुआ खतरनाक हादसा, दिल दहला देने वाला है ये वीडियो!