/newsnation/media/media_files/2024/12/18/gE75BXGgiiZsBdfoAxSm.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती बुजुर्ग से बदतमीज से बात करते हुए नजर आती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मेरे बाप तुम्हें बेचकर खा जाएंगे
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स युवती से कहते हैं, यहां कुत्तों नहीं खिलाओ ये काटते हैं. इस पर युवती कहती है कि काटते हैं तो दूर रहें. मेरा पैसा है, मैं खिला रही हूं. बुजुर्ग शख्स कहते हैं कि आप यहां पर नहीं खिला सकती हैं. इस पर युवती कहती है कि क्यों, क्या आपके पैसे लगे हैं? क्या ओमेक्स ओन करते हैं? इस पर बुजुर्ग शख्स कहते हैं कि अपने पैसे अपने घर में रखो. युवती आगे कहती है कि तुम्हें पता नहीं है, कि मेरे बाप कौन हैं? वो तुम्हें बेचकर खा जाएंगे.
तेरे बाप कोट-पैंट दिया हुआ नहीं है
युवती आगे कहती है कि स्टुपिड गॉय. युवती कहती है कि कोट-पैंट पहनकर बहुत समझते हैं आपको. इस पर बुजुर्ग शख्स जवाब देते हुए कहते हैं कि कोट-पैंट तेरे बाप ने दिए हैं? तो युवती कहती है कि ये खाना आपके बाप की दी हुई है. इस दौरान दोनों के बीच गार्ड समझाने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली-एनसीआर का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
Kalesh b/w a woman & an uncle over feeding street dogs pic.twitter.com/Lxk7r59I3F
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 17, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों के अंदर सभ्यता खत्म हो गई है. एक एक्स यूजर ने लिखा, सच में मैं हैरान हूं कि आज की पीढ़ी को क्या हो गया है? क्या सच में युवती के माता-पिता बड़ों से बातचीत करने के लिए ऐसे तमीज सिखाया होगा? एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए, आज के बच्चे अब बस नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- दूसरे मर्द के साथ पत्नी को संबंध बनाते पति ने लिया पकड़, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!