/newsnation/media/media_files/2024/12/21/FWoVGKowTV8TpiZ0bDuO.jpg)
कार एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल दहल जाता है. कई बार एक्सीडेंट के वीडियो इंसान को सीख दे जाते हैं कि आप ऐसी गलती नहीं करिएगा.
हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद अगर आप ऐसी लापरवाही करते होंगे तो चेत जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार वालों के बीच जबरदस्त भिंड़त देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
खतरनाक एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सुनसान सड़क पर रात में एक कार तेजी से जा रही होती है. तभी दूसरे गली से एक कार तेजी से निकलती है और मेन पर रोड पर जा रही कार में जबरदस्त हिट करती है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये गलती जो मेन रोड के ऊपर गाड़ी ला रहा होता है, उसकी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार वाला जैसे ही हिट करता है दोनों कार एकदम घूम जाती हैं.
हालांकि, वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई बुरी तरह से घायल नहीं हुआ होगा. आप वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों कार के पीछे एक कार होती है, जो अपनी स्पीड को कंट्रोल करर लेती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड के हल्द्वानी का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है कि ये वहीं का है या नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
Haldwani Nainital Uttarakhand
— Prateek Singh (@Prateek34381357) December 17, 2024
A key reason to slow down at intersections: STOP, LOOK, GO. Stay safe. pic.twitter.com/EoEsg7k7KN
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये बड़ी घटना हो सकती थी, गनीमत रही है कि दोनों कारें गली में थी, इसलिए स्पीड ज्यादा नहीं थी.
अगर ये हादसा हाईवे पर हुआ रहता है, तो क्लियर था कि जान जानें से कोई रोक नहीं सकता था. एक यूजर ने लिखा कि हमारे देश में इतने लापरवाह ड्राइवर हैं, जिनके कारण ऐसी घटनाएं होती हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसलिए देश हर तीन में मिनट पर एक व्यक्ति जान सड़क हादसे में जाती है. इस खतरनाक वीडियो पर हर किसी ने रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी में छिपकर संबंध बनाते पकड़े गए कपल, सामने आया वीडियो!