/newsnation/media/media_files/2025/01/29/7cJT9mt37lOOQ8GqFUnQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर युवती हुआ क्या? दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपने घर के दरवाजे पर खड़ी होती है और अचानक नीचे गिर जाती है. इस घटना का वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और इसके पीछे के कारणों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
वीडियो में दिखी पूरी घटना
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती अपने घर के गेट के सामने खड़ी होती है और किसी के दरवाजा खोलने का इंतजार कर रही होती है. लेकिन जैसे ही दरवाजा खुलने वाला होता है, उससे पहले ही वह अचानक गिर जाती है. वह इतनी तेजी से गिरती है कि वह खुद को संभाल भी नहीं पाती है. वीडियो देख ऐसा लगता है कि उसे करंट लगी होगी, लेकिन ये वीडियो में क्लियर नहीं हो पाया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवती सीधे सीढ़ियों से लुढ़कती हुई नीचे चली जाती है.
ये भी पढ़ें- लाखों की नौकरी छोड़ युवती बन गई साध्वी, कुंभ से सामने आया वीडियो!
लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि युवती को अचानक चक्कर आ गया होगा, जिसकी वजह से वह गिर गई. वहीं, कुछ लोगों ने आशंका जताई कि उसे करंट लगा होगा, जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या पता युवती को हार्ट अटैक आया हो? हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह घटना किस जगह और किस समय हुई है. साथ ही, इस युवती के साथ क्या हुआ है, इसके बारे में स्पष्ट रूप पुष्टि नहीं की जा सकती है. इस वीडियो की पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. लोग इस पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चाचा की चाय में चीनी मिलाना युवक को पड़ा महंगा, कर दी जमकर धुनाई!