/newsnation/media/media_files/2025/01/06/8Tl7KmeIYAmodUnNa42o.jpg)
अंडा चोरी करते हुए वायरल वीडियो Photograph: (X)
Punjab Egg Chori Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन चोरी की घटनाओं का वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसी चोरी के घटनाओं का वीडियो देखने को मिल जाता है, जो वाकई में चौंकाने वाला होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नही होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको गुस्सा भी आ जाए. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अंडा चोरी करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लाखों की कार से आए अंडा चोर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रात के वक्त एक दुकान पर खड़ा है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह किसी हाईवे के किनारे का है. शख्स आराम से अंडे लेने के लिए इंतजार करता है. इस दौरान अंडा विक्रेता ग्राहक से बात कर रहा होता है. वीडियो को देख लगता है कि ग्राहक विक्रेता से कहता है कि पेमेंट के लिए क्यूआर कोड लेकर आओ. विक्रेता जैसे ही क्यूआर कोड लेने जाता है, तभी कार वाले तेजी से कार स्टार्ट करते हैं और भाग जाते हैं. अगर आप कार में देखेंगे तो पता चलेगा कि कार के अंदर परिवार के साथ हैं.
Andey (Eggs) Chor - A video is going viral on social media showing a man, along with his family, fleeing in his car without paying Rs. 2,100 for six trays of eggs he purchased from a roadside vendor. #Punjabpic.twitter.com/sn2IRToNae
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 6, 2025
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों पर किया अटैक, Mosquito racket से मारते हुए दिखीं एयर होस्टेस
आखिर कहां की है घटना?
ये घटना पंजाब की है, जहां छ अंडा ट्रे लेकर फरार हो जाते हैं, जिसके कारण शख्स को 2100 रुपये का नुकसान हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी का दिल भर आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किसी को कॉल करता है औऱ कहता है, 6 ट्रे अंडा लेकर भाग गए हैं.
सीसीटी में साफ देखा गया है कि कैसे अंडा चोर लाखों रुपये के कार में भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया औऱ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद सच में तरस आया उन लोगों के ऊपर जो अंडा चोरी करके फरार हुए. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे भी लोग हैं, ये हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें- खतरनाक झरने के किनारे सोई लड़की ने मौत को दी चुनौती, वीडियो हुआ वायरल!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us