फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों पर किया अटैक, Mosquito racket से मारते हुए दिखीं एयर होस्टेस

Viral Video Indigo Airlines: क्या आपने सुना है कि फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों को टारगेट किया है. ये पढ़कर ही आप चौंक हो गए होंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों को परेशान कर दिया है.

Viral Video Indigo Airlines: क्या आपने सुना है कि फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों को टारगेट किया है. ये पढ़कर ही आप चौंक हो गए होंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों को परेशान कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Video Indigo Airlines Mosquitoes

वायरल वीडियो Photograph: (SM)

Viral Video Indigo Airlines: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही सदमें में डालने वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फ्लाइट में मच्छरों से यात्री परेशान हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है. 

Advertisment

एयर होस्टेस मारते दिखीं मच्छर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कहता है, ये देखिए, पूरी पब्लिक परेशान है. आप देखिए कैसे लोग मच्छर मा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि  एयर होस्टेस मॉस्किटो रैकेट से मच्छर रही हैं. यात्री मच्छर से परेशान है, ये साफ देखा जा सकता है. वहीं, फ्लाइट के अंदर दो एयर होस्टेस  मॉस्किटो रैकेट से मच्छरों को खत्म करने में लगी हुई है.

इस दौरान वीडियो बना रहा युवक कहता है कि यहां सभी अब परेशान हो गए हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये इंडिगो फ्लाइट का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्लाइट के सीट पर इंडिगो एयरलाइंस का सिंबल बना हुआ है. ये घटना कब की है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह से यात्रा करना अपने आप में चुनौती भरा हुआ है. 

ये भी पढ़ें- चने बेचने वाली बच्ची बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो देख हो जाएंगे फैन!

ये है दुनिया की बेस्ट एयरलाइंस? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ये दुनिया की सबसे बेस्ट एयरलाइंस है, वो भी पिछे से. एक यूजर ने लिखा कि भाई इसे अच्छा तो ट्रेनों का है, यहां तो मच्छर हवा में उड़ दिए जाते हैं.

एक यूजर ने लिखा हम तो ऐसा पहली बार देख रहा है, जो वाकई में हैरान करने जैसा है. सच में यकीन नहीं हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये अपने आप में खतरनाक यात्रा जैसा होगा, काश इसका मैं अनुभव ले पाया होता. वीडियो पर कई लोगों ने फनी कमेंट भी किए हैं.

Viral News Viral Khabar Viral Khabar Today Airlines IndiGo Airlines indigo airlines flight Viral Khabar Update Viral Video Indigo Airlines mosquito attack indigo
      
Advertisment