/newsnation/media/media_files/2025/01/15/P66EkYsQkul6VVqkKgmi.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (decohere.ai)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि 465 पकवान दामाद के स्वागत में ससुरवालों ने मिलकर बनाया है. इस भव्य आयोजन को देख हर कोई हैरान है कि क्या इस तरह से लोगों को स्वागत किया जाएगा.
वायरल वीडियो Photograph: (decohere.ai)
भारतीय संस्कृति में दामाद का स्वागत और आदर-सत्कार एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो सदियों से चली आ रही है. इसमें सबसे अच्छी बात है कि आज भी ये परंपरा जीवित है. ऐसी ही एक झलक आंध्र प्रदेश से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी और दामाद के लिए मकर संक्रांति पर ऐसा भव्य और शानदार आयोजन किया, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
पुडुचेरी के यानम में रहने वाले बिजनेसमैन सत्य भास्कर ने मकर संक्रांति के शुभ मौके पर अपनी बेटी हरिण्या और दामाद साकेत के स्वागत में एक दो नहीं बल्कि 465 तरह के व्यंजन परोसे. इस भव्य दावत के लिए पूरे परिवार ने मिलकर तैयारी की और परंपरागत तरीके से पोंगल का पहला दिन यानी भोगी बड़ी धूमधाम से मनाया. सत्य भास्कर ने 200 फीट लंबी उपलों की माला तैयार कर भोगी की आग में जलाई और इसी आग पर यह सभी व्यंजन बनाए गए.
465 Dishes for Sankranthi for new son-in-law
— Revathi (@revathitweets) January 13, 2025
Harinya of Yanam got married to Saket of Vijayawada last year. This was Saket’s first Sankranthi festival at the in-laws. He was served 465 dishes!!
Honestly! This trend is getting way too over the top and irritating. Every year some… pic.twitter.com/8QhPi1uwFY
बेटी और दामाद को परोसे गए इन सभी व्यंजनों में केवल शाकाहारी भोजन शामिल था. केले के पत्तों पर परोसे गए इन व्यंजनों में सैकड़ों प्रकार की मिठाइयां, फल, सूखे मेवे और ठंडे पेय रखे गए थे. इन व्यंजनों को छोटे-छोटे कपों में सजाया गया था, जिससे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. यह आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि यानम में मकर संक्रांति के दौरान नए दामाद को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है. इस मौके पर ससुरालवाले अपने नए दामाद के स्वागत में तरह-तरह के व्यंजन बनाते हैं और यह त्योहार परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- टेंशन मत लीजिए प्लीज...' हादसा हुआ तो महिला ने दिखाई दरियादिली
सत्य भास्कर की इस पहल ने न केवल स्थानीय लोगों को आकर्षित किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे खूब सराहा जा रहा है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, और यह आयोजन भारतीय परंपराओं और रिश्तों की गहराई को दर्शाता है. यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे भारतीय परिवार अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए परंपराओं और त्योहारों का उपयोग करते हैं.
वहीं, वीडियो देखने के बाद हर किसी ने तारीफ भी की है. एक शख्स ने लिखा, आज भी साउथ में परंपरा बची हुई और लोग आज भी लेकर चल रहे हैं, ये साउथ की बात काफी शानदार लगती है.
ये भी पढ़ें- "इंसानों के मांस घोड़े की तरह होते हैं..." जब शख्स ने खाकर बताया टेस्ट!