/newsnation/media/media_files/2025/01/15/asbQiAetTZJnLHMboUeB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति दावा करता है कि इंसानों के शरीर का मांस घोड़े की मांस की तरह लगता है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दुबले लोगों का मांस सही नहीं होता है
वायरल वीडियो में शख्स जो दिख रहा है, उसका नाम निकोलस क्लॉक्स है, जो वर्तमान में फ्रांस मे रहा रहा है. इस शख्स को इंसानों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. निकोलस क्लॉक्स एक इंटरव्यू में बताया कि उसने इंसानों का मांस खाया है. इंसानों का मांस घोड़े के मांस की तरह होती है. हां, आपने सही सुना है. आपने लोगों को भैंसा का मांस सुअर का मांस और बकरे मांस ही खाता सुना होगा लेकिन इस शख्स ने इंसानों का मांस खाया और वो खाने के बाद टेस्ट बता रहा है. वहीं, आप जब सुअर का मांस खाएंगे तो ये काफी मीठा होता है.
ये भी पढ़ें- IShowSpeed ने ‘हैंड ऑफ गॉड’ पर किया खतरनाक बैकफ्लिप, वायरल वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
निकोलस क्लॉक्स ने आगे इंटरव्यू में बताया कि दुबले लोगों के मांस में स्वाद सही नहीं होता है जबकि मोटे लोगों के मांस में काफी स्वाद होता है. इस नरभक्षी का इंटरव्यू देख हर कोई हैरान है कि क्या सच में कोई इंसानों का मांस भी खा जा सकता है. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है.
खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में क्या-क्या देखने को मिल जाएगा, कुछ पता नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए, ये इंसान हो ही नहीं सकता है. वीडियो पर कई लोगों राय आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ऑटो का ब्रेक हुआ फेल तो युवक ने हाथ से दी रोक, देख लोगों ने पकड़ लिया माथा