/newsnation/media/media_files/2025/10/01/viral-video-jama-masjid-2025-10-01-17-41-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है, जिसमें 10 साल की एक बच्ची अपनी शानदार अंग्रेजी से विदेशी सैलानियों को भी हैरान कर रही है.
10 साल की अनाबिया बनी सेंसेशन
वायरल वीडियो में दिखने वाली बच्ची का नाम अनाबिया है. महज 10 साल की उम्र में वह जामा मस्जिद आने वाले टूरिस्टों को गाइड करती है. अनाबिया की अंग्रेजी बोलने की क्षमता इतनी बेहतरीन है कि सामने वाला भी दंग रह जाए. यही वजह है कि उसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो विदेशी सैलानी उससे जामा मस्जिद के बारे में जानकारी लेते हैं. अनाबिया बिना झिझक आत्मविश्वास से जवाब देती है और उसकी फ्लूएंट अंग्रेजी सुनकर सैलानी भी चौंक जाते हैं.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
यह वीडियो दिल्ली की जामा मस्जिद का बताया जा रहा है और इसे एक्स पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. लोग लगातार इस बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बहुत शानदार तरीके से समझाया है.” दूसरे ने लिखा, “इतनी कम उम्र में इतना आत्मविश्वास वाकई काबिले-तारीफ है. ”एक और यूजर बोले, “इस बच्ची का भविष्य बहुत उज्ज्वल है.” हर कोई अनाबिया की बोलचाल, आत्मविश्वास और जज्बे की सराहना कर रहा है.
ये भी पढ़ें- टीचर ने बच्चे को पीटा, खिड़की से उल्टा लटकाया, VIDEO वायरल होने के बाद जानिए क्या हुआ
छोटी गाइड और बड़ा हौंसला
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने न केवल लाखों व्यूज बटोरे हैं बल्कि लोगों को यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि इतनी छोटी उम्र में कोई बच्चा इतनी शानदार क्षमता कैसे दिखा सकता है. अनाबिया आज भले ही जामा मस्जिद पर गाइडिंग करती हो, लेकिन लोग मान रहे हैं कि यह बच्ची आगे चलकर बड़ा मुकाम हासिल करेगी.
यह अनाबिया है। उम्र 10 साल है और दिल्ली में टूरिस्ट गाइड का काम करती हैं।
— Kavish Aziz (@azizkavish) October 1, 2025
इनकी अंग्रेजी सुनकर अंग्रेज भी इनकी तारीफ करते नहीं थकते pic.twitter.com/cSsP1T2Dnp
ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 की रफ्तार, ट्रक से टकराने से बाल-बाल बचा युवक