Zubeen Garg Death Mystery: जुबिन की मौत का रहस्य गहराया, हादसा या साजिश? जांच की मांग

असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. सिंगापुर में स्विमिंग के दौरान उनकी मौत हुई, लेकिन फैंस और प्रशासन अब तक मौत की सही वजह जानने को बेताब हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. सिंगापुर में स्विमिंग के दौरान उनकी मौत हुई, लेकिन फैंस और प्रशासन अब तक मौत की सही वजह जानने को बेताब हैं.

असम में मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने फैंस और प्रशासन दोनों को झकझोर दिया है. क्या यह केवल एक हादसा था या इसके पीछे कुछ और है, इसका पता लगाने के लिए एसआईटी जांच में जुटी हुई है. आपको बता दें कि 19 सितंबर को जुबिन गर्ग सिंगापुर में लाजरस आइलैंड पर स्विमिंग कर रहे थे. अचानक उन्हें दौरा पड़ा और वे बेहोश होकर पानी में डूब गए. तुरंत उन्हें पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया और दो घंटे तक आईसीयू में रखा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. जुबिन की मौत की खबर से उनके फैंस और असमवासियों में गहरा शोक फैल गया. जुबिन को असम में सेलिब्रिटी का दर्जा प्राप्त था और वे असमिया संस्कृति के मॉडर्न डे ब्रांड एंबेसडर माने जाते थे.

Advertisment

कैसे हुई मौत? 

पहली रिपोर्ट्स में कहा गया कि जुबिन स्कूबा डाइविंग करते समय डूब गए थे, लेकिन उनकी पत्नी गरिमा गर्ग ने इस थ्योरी को खारिज कर दिया. अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया कि जुबिन अपने टीम के ड्रमर सहित सात-आठ लोगों के साथ बोट पर गए थे और सभी लोग एक साथ तैर रहे थे. पहली बार लौटने के बाद सभी सुरक्षित लौट आए, लेकिन जुबिन जब दूसरी बार तैरने गए, तब उन्हें अचानक दौरा पड़ा.

जुबिन की मौत की जांच में कई पेच हैं. पहले सिंगापुर में और फिर गुवाहाटी में पोस्टमार्टम किया गया. इसके अलावा, असम पुलिस ने इस मामले में अब तक 55 एफआईआर दर्ज की हैं. जांच की गहराई बढ़ाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) भी गठित किया गया है. जांच एजेंसी ने अब तक चार लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें जुबिन के करीबी नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्याम कानू मेहंता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी और कारोबारी संजीव नारायण शामिल हैं.

जांच में जुटी एजेंसियां

असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्व शर्मा ने इस मामले में सक्रियता दिखाई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने छह साल पहले ही जुबिन के इर्द-गिर्द मौजूद लोगों को लेकर कई सवाल उठाए थे. मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि जुबिन की मौत केवल आकस्मिक नहीं हो सकती और पूरी जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.

जुबिन गर्ग के फैंस अब यह जानने को बेताब हैं कि उनके पसंदीदा सिंगर की मौत के पीछे असली कारण क्या है? जांच एजेंसियों का मानना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझेगी, लेकिन फिलहाल सभी तथ्य रहस्य ही बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग के आखिरी सपने को पूरा करेंगी उनकी पत्नी गरिमा, इस दिन रिलीज होगी सिंगर की लास्ट फिल्म

यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए जुबीन गर्ग, पत्नी और बहन ने नम आंखों से दी विदाई

Singer Zubeen Garg Death Reason Zubeen Garg Death News Entertainment News in Hindi Entertainment News
Advertisment