/newsnation/media/media_files/2025/09/25/zubeen-garg-wife-garima-will-fulfill-his-last-dream-singer-last-film-will-released-on-this-day-2025-09-25-13-16-28.jpg)
Zubeen Garg Wife Video
Zubeen Garg Wife Video: बॉलीवुड और असमिया संगीत जगत को कई यादगार गाने देने वाले मशहूर सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर जुबीन गर्ग का 23 सितंबर को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. हजारों की संख्या में फैंस ने इस बेहतरीन कलाकार और समाजसेवी को श्रद्धांजलि दी. ऐसे में अब इस दुखद पल के बीच जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने एक साहसिक कदम उठाते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की ठानी है. उन्होंने जुबीन की आखिरी फिल्म Roi Roi Binale को 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज करने की योजना की घोषणा की है.
'जुबीन इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद पैशनेट थे'
गरिमा ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'अभी मेरी जिंदगी का मकसद जुबीन के सपनों को पूरा करना है. हम उनकी आखिरी फिल्म Roi Roi Binale पर काम कर रहे हैं. जुबीन इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद पैशनेट थे और उन्होंने इसकी रिलीज की तारीख 31 अक्टूबर तय की थी. हम उसी तारीख को फिल्म रिलीज करने की पूरी कोशिश करेंगे.'
#WATCH | Guwahati | Zubeen Garg's wife, Garima Saikia Garg, says, "The main purpose of my life is to complete the film we were working on, and it was supposed to release on 30th October. He had acted as a blind artist in this film, which features a love story. From tomorrow, we… pic.twitter.com/QB3IWQSDCW
— ANI (@ANI) September 24, 2025
ब्लाइंड आर्टिस्ट के किरदार में नजर आएंगे जुबीन
इस फिल्म को लेकर गरिमा ने आगे बताया कि जुबीन ने इसमें अभिनय भी किया है, और उनका किरदार एक ब्लाइंड कलाकार का है. फिल्म एक म्यूज़िकल लव स्टोरी है, जिसे जुबीन बेहद खास मानते थे. हालांकि, फिल्म का एक बड़ा अफसोस ये रह गया कि जुबीन अपनी वॉयस डबिंग पूरी नहीं कर पाए. गरिमा ने कहा, 'ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब थी. उनका रोल बेहद अलग है. उन्हें इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साह था. मगर अफसोस कि उनकी वॉइस डबिंग नहीं हो पाई.'
पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू
गरिमा ने बताया कि फिल्म का संगीत और कुछ अन्य तकनीकी काम पहले ही पूरे हो चुके हैं, लेकिन बैकग्राउंड स्कोर और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अब शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'कल से हम फिल्म के बचे हुए काम पर जोर-शोर से लगेंगे. इसके अलावा जुबीन ने जो भी प्रोजेक्ट्स प्लान किए थे, मैं उन्हें भी पूरा करने की कोशिश करूंगी. युवाओं के साथ मिलकर हम उनकी लेगसी को आगे बढ़ाएंगे.'