Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए जुबीन गर्ग, पत्नी और बहन ने नम आंखों से दी विदाई

Zubeen Garg Funeral: लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का मंगलवार को कमरकुची गांव, गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Zubeen Garg Funeral: लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का मंगलवार को कमरकुची गांव, गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Zubeen Garg

Zubeen Garg Photograph: (Social Media)

Zubeen Garg Funeral: लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को 52 साल की उम्र में निधन हो गया था. जिसके बाद से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है. वहीं, सिंगर के फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रिब्यूट दे रहे हैं. वहीं, अब 23 सितंबर को  जुबिन गर्ग की बॉडी को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुवाहाटी में रखा गया, जहां फैंस और राजनेता से लेकर सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. सिंगर को आंखों में आंसू लिए उनकी पत्नी, बहन और पूरे परिवार ने विदाई दे दी.

Advertisment

हजारों की संख्या में जुटी भीड़

जुबीन गर्ग को आखिरी बार देखने और उन्हें श्रद्धांजलि (Zubeen Garg Funeral) देने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ शामिल हुई. हजारों की संख्या में फैन्स सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ चल रहे थे. वहीं, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, गायक पापोन और भूटान नरेश के प्रतिनिधि सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भी स्टेडियम में जुबीन को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, सिंगर के पार्थिव शरीर के पास उनकी पत्नि गरिमा गर्ग को देखा गया, जो हाथ जोड़कर बैठी थी और  अपने सामने सबकुछ होते हुए बस देख रही थीं. इस दौरान उनकी आंखों से लगातार आंसू छलक रहे थे. बता दें, सिंगर जुबीन का अंतिम संस्कार उनकी छोटी बहन पाल्मी बोरठाकुर ने किया.

जुबीन गर्ग का वर्कफ्रंट 

बता दें, जुबीन असम के रहने वाले थे और वो महज 3 साल की उम्र से गाना गाते थे. उन्होंने अपने करियर में ढेरों गाने गाए और कई ब्लॉकबस्टर ट्रैक भी दिए. जुबिन गर्ग ने असमी, बंगाली और हिंदी  म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया हैं. उन्होंने इसके अलावा 40 अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं, जिसमें ओड़िया, नेपाली, कन्नड़, संस्कृत, सिंधी, मणिपुरी, खासी और इंग्लिश शामिल हैं. बता दें, सिंगर ने साल 1992 में असमी एल्बम ‘अनामिका’ सेम्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एल्बम ‘चांदनी रात’ से डेब्यू  किया और फिर दिल से’, ‘डोली सजा के रखना’, ‘चंदा’, ‘गद्दार’, ‘कांटे’ जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए. वहीं, साल 2006 में उन्हें गैंगस्टर’ के गाने ‘या अली’के लिए बेस्ट ब्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था.

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन संग कब शादी करेंगी सबा आजाद, एक्ट्रेस ने बताया क्या है उनके परिवार की सोच?

ये भी पढ़ें- HAQ Teaser: इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक' का टीजर हुआ रिलीज, इस रियल केस पर बेस्ड है फिल्म

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Zubeen Garg Funeral Zubeen Garg Death zubeen garg
Advertisment