/newsnation/media/media_files/2025/09/23/hrithik-saba-2025-09-23-13-01-11.jpg)
Hrithik-Saba Photograph: (saba azad instagram)
Saba Azad on Marriage with Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में रहते ही है, लेकिन इससे कई ज्यादा लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं. ऋतिक एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं. ऐसे में दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जाते हैं, कभी शादी तो कभी उम्र के फासले को लेकर भी इन्हें ट्रोल किया जाता है. दरअसल सबा एक्टर से 12 साल छोटी हैं. इस बीच अब सबा ने ऋतिक संग शादी को लेकर बात की है.
क्या है सबा की शादी का प्लान?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक इंटरव्यू में सबा आजाद (Saba Azad) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) संग शादी के प्लान पर बात की. जब एक्ट्रेस से उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया तो सबा ने कहा किपरिवार की ओर से उन्होंने कभी भी प्रेशर महसूस नहीं किया है. सबा आजाद ने कहा- 'जब मैं छह साल की थी, तो मेरे घरवालों ने मुझे बिठाया और कहा, 'बेटा, अगर तुम नहीं चाहती तो तुम्हें शादी करने की जरूरत नहीं है. हमें तुमसे कोई उम्मीद नहीं है.' इसलिए, मैंने कभी भी अपने परिवार से अपनी लाइफ कैसे जीऊं, इसके बारे में कोई प्रेशर महसूस नहीं किया'
सबा के लिए शादी नहीं है सबकुछ
सबा ने इस दौरान ये तो नहीं बताया कि वो ऋतिक से शादी करेंगी या नहीं. लेकिन एक्ट्रेस ने ये जरूर कर दिया कि उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं एक ऐसे परिवार में बड़ी हुईं, जहां शादी कभी 'सब कुछ' नहीं थी.' सबा और ऋतिक की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2022 में सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) से हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर साल 2022 के अंत में कपल ने करण जौहर की बर्थडे पार्टी में मीडिया के सामने आकर रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. तब से दोनों साथ हैं और सबा ऋतिक के परिवार के भी क्लोज हैं.
ये भी पढ़ें- HAQ Teaser: इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक' का टीजर हुआ रिलीज, इस रियल केस पर बेस्ड है फिल्म
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल ने पलट दिया पूरा गेम, एक साथ दोस्तों की टोली को किया नॉमिनेट