Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर इनदिनों पड़ोसी देश में बवाल मचा हुआ है. बीते सप्ताह इमरान खान की हत्या की खबर सामने आने के बाद से पीटीआई समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
पाकिस्तान में इनदिनों पूर्व पीएम इमरान खान के जीवित होने के सबूत और रिहाई की मांग की जा रही है. जिसे लेकर उनके समर्थक रावलपिंडी की आदियाल जेल के लिए कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. पीटीआई के समर्थकों का कहना है कि अगर इमरान से मुलाकात नहीं करने दी गई तो जेल को तोड़ दिया जाएगा. पीटीआई के सैकड़ों समर्थक और नेता सड़कों पर उतर आए हैं. यही नहीं इमरान खान की बहनें सरकार पर आरोप लगा रही हैं इमरान खान के साथ गलत हो रहा है.
पिता को लेकर क्या बोले इमरान खान के बेटे
उधर इमरान खान के बेटे कासिम खान ने भी पिता को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसको बदला नहीं जा सकता है और वो पिछले लंबे समय से यातनाएं झेल रहे हैं. उनका कहना है कि ये यातना ही है. यह भी टॉर्चर ही है कि उनके पिता के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. मिलने नहीं दिया जा रहा. फोन पर बात नहीं करने दी जा रही. आखिर इसके पीछे की क्या वजह है?
कासिम ने मांगे पिता के जिंदा होने के सबूत
कासिम खान बार-बार ये कह रहे हैं कि अगर उसके पिता जिंदा हैं, तो फिर जिंदा होने का सबूत क्यों नहीं दिया जाता है? वहीं इमरान खान के बेटे कासिम खान ने कहा कि उनके पिता को डेथ सेल में रखा गया है. उन्होंने 27 नवंबर को एक्स पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें कासिम ने लिखा, "मेरे पिता 845 दिनों से गिरफ्तार हैं. पिछले छह हफ्तों से उन्हें जीरो ट्रांसपेरेंसी के साथ डेथ सेल में अकेले रखा गया है.
ये भी पढ़ें: 'उनके साथ कुछ गलत हुआ, जिसे सुधारा नहीं जा सकता', इमरान खान के बेटों ने पिता को लेकर कही भावुक कर देने वाली बात
इमरान खान ने 5 नवंबर को किया था आखिरी पोस्ट
इमरान खान के सोशल मीडिया अकाउंट से आखिरी पोस्ट 5 नवंबर को आया था. इस पोस्ट में इमरान खान ने असीम मुनीर का नाम छह बार लिया था. यह भी कहा था कि मुझे फालतू फर्जी केसे फंसाया गया. इनका कोई मतलब नहीं है. यही नहीं इमरान खान ने अपने बुरे हालातों के लिए असीम मुनीर को जिम्मेदार बताया था. यही नहीं इमारन खान ने आसिम मुनीर को इतिहास का सबसे जालिम तानाशाह कहा था. साथ ही उसके ऊपर पाकिस्तान में कानून का राज खत्म करने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: Pakistan: 47 दिन से Imran Khan की कोई खबर नहीं, बेटों ने बताया 'पूर्ण ब्लैकआउट'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us