IMD Weather Update: Delhi-NCR में आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 अक्टूबर से तेज हवाएं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 अक्टूबर से तेज हवाएं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना है.

Weather Forecast:दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में इस रविवार (5 अक्टूबर) से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश, तेज हवाएं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.

Advertisment

बारिश और तेज हवाओं का असर

रविवार से हल्की बारिश शुरू होगी और अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके कारण लोगों को बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाओं का भी सामना करना पड़ेगा. वहीं, ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

तापमान में गिरावट और सर्दियों की शुरुआत

अभी दिल्ली का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक है. गुरुवार (2 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन आने वाले दिनों में इसमें गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 8 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान बारिश और हवाओं के कारण घटकर 31 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. 9 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर और ज्यादा बढ़ेगा. इससे सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ेगी और लोग हल्की ठंड महसूस करने लगेंगे.

मौसम विभाग ने बताया कि इस समय मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है और अब पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आ रहा है. यही बदलाव धीरे-धीरे सर्दियों की शुरुआत का संकेत देता है.

दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत

गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह मौसम राहत लेकर आएगा. दिन का मौसम सुहाना रहेगा जबकि सुबह और रात में ठंडी हवाएं लोगों को हल्के गर्म कपड़ों की याद दिला देंगी. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से ही राजधानी में सर्दियों का असर धीरे-धीरे महसूस होने लगेगा.

यह भी पढ़ें- Delhi Encounter: दिल्ली में रोहित गोदारा गिरोह के दो कुख्यातों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो शूटर अरेस्ट

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बादलों का साया, रावण दहन से पहले कहीं फीका न पड़ जाए दशहरे का मजा, जानें मौसम का हाल

Delhi NCR News Delhi NCR News in Hindi IMD Weather Update imd weather forecast delhi ncr delhi weather forecast in hindi
Advertisment