/newsnation/media/media_files/YIo9WEdwupSXLECcdu8G.jpg)
file photo
Delhi Encounter: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर गुरुवार सुबह एक पुलिस मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल की टीम ने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गिरोह से जुड़े दो खतरनाक शूटरों को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी हाल ही में हरियाणा में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे.
हरियाणा के कुख्यात अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान राहुल (निवासी पानीपत, हरियाणा) और साहिल (निवासी भिवानी) के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस को इन दोनों की गतिविधियों की सूचना कुछ दिनों से मिल रही थी, जिसके बाद कालिंदी कुंज के पुस्ता रोड पर एक ट्रैप प्लान किया गया.
मुठभेड़ में दोनों शूटर घायल, अस्पताल में भर्ती
स्पेशल सेल की टीम ने जैसे ही संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया, दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों शूटरों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने तत्काल उन्हें पकड़ लिया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी, पहचान से बचते रहे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल, दिसंबर 2024 में यमुनानगर (हरियाणा) में हुए ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है. वारदात के बाद वह लगातार अपनी पहचान छुपाकर फरार चल रहा था. अब तक वह पुलिस की पकड़ से दूर था.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या की बना रहे थे साजिश
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों अपराधी विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के इशारे पर काम कर रहे थे. हाल के दिनों में ये दोनों एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या की साजिश में शामिल थे. इसके लिए इन्होंने मुंबई और बेंगलुरु में टारगेट की रेकी भी की थी.
हथियार और बाइक जब्त, जांच तेज
घटनास्थल से पुलिस ने दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल जब्त की है, जिसका इस्तेमाल अपराधी कर रहे थे. स्पेशल सेल इस मामले में गैंग के अन्य सदस्यों और संभावित टारगेट्स की जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस को संदेह है कि दोनों अपराधी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
दिल्ली पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई के चलते एक बड़ा आपराधिक षड्यंत्र विफल हो गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित लिंक खंगाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Delhi Police Action On Gangsters: गैंगस्टर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, 58 ठिकानों पर मारी रेड