Delhi Police Action On Gangsters: गैंगस्टर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, 58 ठिकानों पर मारी रेड

दिल्ली एनसीआर में एक्सटॉर्शन के लिए हो रहे मर्डर और गैंग वॉर की बढ़ती वारदातों ने दिल्ली पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए थे. यही वजह है कि अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सीक्रेट रेप डाली है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

दिल्ली एनसीआर में एक्सटॉर्शन के लिए हो रहे मर्डर और गैंग वॉर की बढ़ती वारदातों ने दिल्ली पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए थे. यही वजह है कि अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सीक्रेट रेप डाली है.

दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं और ताबड़तोड़ छापेमारी के जरिए लगातार एक्शन किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कई कुख्यात गैंगस्टर के गुर्गों को दबोचा है. साफ है इस अपराधी गिरोह का संपूर्ण सफाया. दिल्ली एनसीआर को क्राइम का एपिसेंटर बनाने वाले कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ दिल्ली पुलिस का कहर टूटा है. दिल्ली एनसीआर को बात पर गोलियों से दहलाने वाले और रंगदारी मांगकर कारोबारियों का जीना हराम करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन गैंगस्टर की शुरुआत हो गई है. दिल्ली पुलिस ने करीब छह गैंगस्टर के हाइड आउट को निशाने पर लिया है और छापेमारी के जरिए अपराधियों की काली दुनिया में खलबली मचा दी है. इन आपराधिक गैंग्स के नेटवर्क और सिंडिकेट को नेस्तनाबूद करने के लिए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है.

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने एक बहुत बड़ा अभियान चलाया

पुलिस की टीम जबरदस्त एक्शन में नजर आ रही है. इस बार दिल्ली पुलिस ने काला जठे, जितेंद्र उर्फ गोगी, नीरज बवाना और राजेश बवाना सहित कपिल सांगवान और नेतू डबोदा गैंग से जुड़े अपराधियों को शिकंजे में लिया है. पुलिस के हत्ते चढ़े इन अपराधियों में टिल्लू ताजपुरिया के गुरे भी शामिल हैं. 2023 में तिहाड़ जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. लेकिन उसका गैंग लगातार सक्रिय है. दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टरों की कमर तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बहुत बड़ा अभियान चलाया. आपको बताएं कि दिल्ली पुलिस ने करीब 58 जगहों पर जो है वह छापा मारा. इस छापेमारी में कुल 36 गैंगस्टरों और उनसे जुड़े हुए लोगों को हिरासत में लिया गया. जबकि छह गैंगस्टरों को जो है वह गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाश काफी पहले से जो है वह की जा रही थी. इस पूरे रेड में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी जो है वह शामिल रहे. पुलिस को काफी भारी मात्रा में जो है हथियार, कैश, सोना और और भी चीजें बरामद हुई हैं. आपको बताएं पुलिस को करीब 26 से ज्यादा मोबाइल फस, लैपटॉप, एक बुलेट प्रूफ स्कर्पियो जो है वो बरामद हुआ.

ऑपरेशन के दौरान 820 पुलिसकर्मी भी शामिल

दरअसल, दिल्ली एनसीआर में एक्सटॉर्शन के लिए हो रहे मर्डर और गैंग वॉर की बढ़ती वारदातों ने दिल्ली पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए थे. यही वजह है कि अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सीक्रेट रेप डाली है. पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में मौजूद इन गैंगस्टर के 58 ठिकानों पर छापेमारी की. इस ऑपरेशन के दौरान 820 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. छापेमारी में 36 संदिग्ध पकड़े गए और छह गैंगस्टर्स को दबोचा गया. पुलिस ने इन अपराधियों से बुलेट प्रूफ एसयूवी, बाइक, 26 मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं. दिल्ली पुलिस ने सात पिस्तल रिवाल्वर, कारतूस और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं. 

New Delhi Crime News Delhi crime news today Latest Delhi Crime News Delhi Crime News in hindi delhi crime news Delhi Crime delhi-police Delhi Police Action On Gangsters
Advertisment