दिल्ली में बादलों का साया, रावण दहन से पहले कहीं फीका न पड़ जाए दशहरे का मजा, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather News: बीते मंगलवार को हुई बारिश ने जहां एक तरफ उमसभरी गर्मी दिल्ली एनसीआर को राहत दी हो, लेकिन कहीं ये बरसात रावण दहन का मज खराब न कर दे. आइए देखते हैं कैसा रहेगा दशहरे के दिन का मौसम.

Delhi Weather News: बीते मंगलवार को हुई बारिश ने जहां एक तरफ उमसभरी गर्मी दिल्ली एनसीआर को राहत दी हो, लेकिन कहीं ये बरसात रावण दहन का मज खराब न कर दे. आइए देखते हैं कैसा रहेगा दशहरे के दिन का मौसम.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi weather forecast

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Delhi News: देशभर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी दिल्ली में भी दशहरे को लेकर रावण दहन समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी है. हालांकि, मौसम की मार से त्योहार का मजा थोड़ा फीका पड़ सकता है.

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिनभर दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. दोपहर या शाम के समय गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में दशहरा मैदानों में भी कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है.

अगले 3 दिन का मौसम

शुक्रवार से रविवार तक मौसम शुष्क रहने और धूप खिलने की संभावना है. इस दौरान गर्मी भी लौट सकती है. लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को हुई जोरदार बारिश ने दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत दी थी, वहीं बुधवार को बादलों और धूप की लुका-छिपी देखने को मिली.

पुतले बनाने वालों को भारी नुकसान

मंगलवार को हुई तेज बारिश ने दशहरा समारोह के लिए बनाए जा रहे रावण के पुतलों को भी नुकसान पहुंचाया. पश्चिमी दिल्ली के तितारपुर इलाके में कारीगरों ने हफ्तों पहले से पुतले बनाने शुरू किए थे, लेकिन बारिश से कई पुतलों की सजावट और सामग्री खराब हो गई.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुतलों के हिस्से टूटे-गिरे दिखाई दिए. वहीं कारीगर गीली सामग्री को बचाने की कोशिश करते नजर आए.

राजौरी गार्डन में क्या था हाल

राजौरी गार्डन इलाके में भी एक विशाल रावण का पुतला बारिश में ढहता हुआ दिखा. उसका चेहरा नीचे झुक गया, लकड़ी के फ्रेम पानी से कमजोर पड़ गए और रंग-रोगन भी बहने लगे.

त्यौहार के बीच मौसम की यह मार आयोजकों और कारीगरों दोनों के लिए चिंता का कारण बन गई है. हालांकि, आयोजकों का कहना है कि पुतलों की मरम्मत कर समय पर रावण दहन समारोह पूरे उत्साह के साथ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दशहरे पर वेस्ट यूपी में वाहनों के रूट में बड़े बदलाव, शाम 5 बजे से रात 1 बजे के बीच भारी वाहन शहर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

यह भी पढ़ें: Bihar: रावण दहन के दौरान झुलसे पप्पू यादव, रॉकेट में आग लगाते ही हुआ कुछ ऐसा, Video में देखें कैसे बाल-बाल बचे

Delhi Weather Delhi News delhi Dussehra
Advertisment