Vote Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में क्या है खास, 1 सितंबर को होगी खत्म

Vote Adhikar Yatra: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियां कर रही हैं. इस बीच बिहार एसआईआर को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. जिसे लेकर राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update

Vote Adhikar Yatra: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियां कर रही हैं. इस बीच बिहार एसआईआर को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. जिसे लेकर राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं.

Vote Adhikar Yatra: राहुल गांधी की बिहार में वोट अधिकार यात्रा रविवार को सासाराम से शुरू हो रही है. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के भी मौजूद रहेंगे. इंडिया अलायंस के घटक दलों के नेता भी इसमें इस यात्रा में शामिल होंगे. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. बिहार के सासाराम से शुरू होने वाली राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है. वोट अधिकार यात्रा के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव समेत बिहार के सभी इंडिया ब्लॉक के घटक दल इस यात्रा में शामिल होंगे.

Advertisment

वोट अधिकार यात्रा पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

वोट अधिकार यात्रा से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि, सासाराम से हम लोग वोट अधिकार वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. कल हम सब महागठबंधन के साथी रहेंगे. साथ में राहुल गांधी जी भी हम लोगों के साथ जो हैं यात्रा में कई दिनों तक हम लोग कई जिलों की यात्रा करेंगे. हम लोगों की कोशिश है लोगों को जागरूक करें ताकि किसी भी मतदाताओं का जो है नाम ना छूटे.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

वहीं राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में यात्रा को लेकर डिटेल्स में जानकारी दी गई. राहुल की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस बेहद उत्साहित है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, हम किसी को भी इस साजिश में सफल नहीं होने देंगे कि वो भारत के नागरिकों का वोट का अधिकार छीन ले. इसलिए राहुल गांधी जी ने एक बीड़ा उठाया है. इसीलिए यह यात्रा कल से शुरू हो रही है.

1 सितंबर को खत्म होगी यात्रा

बिहार में कांग्रेस ने राहुल गांधी की वोट अधिकारी यात्रा को लेकर बड़ी तैयारी की है. वोट अधिकार यात्रा रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से शुरू होगी. इसका समापन पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को होगा. महागठबंधन की यह वोट अधिकार यात्रा बिहार के लगभग 25 जिलों से होकर गुजरेगी. विपक्ष के दिग्गज नेता बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ बड़ी मुहिम चला चुके हैं. कुछ दिन पहले ही विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Cloudburst: अब कठुआ में दिखा कुदरत का कहर, बादल फटने से चार लोगों की मौत, कई मकान ढहे

bihar-election bihar-assembly-election Tejashwi yadav rahul gandhi Bihar Voter Adhikar Yatra Voter Adhikar Yatra
Advertisment