/newsnation/media/media_files/2025/08/17/kathua-cloudburst-2025-08-17-09-52-57.jpg)
अब कठुआ में फटा बादल, 4 लोगों की मौत Photograph: (Social Media)
Jammu Kashmir Cloudburst: मानसून का सीजन हर साल पहाड़ी राज्यों के लिए आफत लेकर आता है. इस बार भी मानसून जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही मचा रहा है. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पिछले दिनों बादल फटने की घटना के बाद आई अचानक बाढ़ में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाके में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच कठुआ में भी बादल फटने से तबाही मच गई है. बताया जा रहा है कि कठुआ में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं.
कठुआ के जोड़ इलाके में फटा बादल
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह कठुआ जिले के जोड़ इलाके में अचानक बादल फटने से सैलाब आ गया. जिससे इलाके में भारी तबाही मचने की आशंका है. मलबे की चपेट में आने से कई मकान ढह गए हैं. इसके साथ ही जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे का एक हिस्सा भी मलबे की चपेट में आ गया है. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग के एक ट्यूब को बंद कर दिया गया है. हालांकि इस घटना में अभी तक कितना नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जबकि चार लोगों के मारे जाने की खबर है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
J&K's Kathua cloudburst | An incident of flash floods and a landslide took place at Jodh village in Kathua. 2-3 houses have been affected by the landslide. There are reports of six people trapped; rescue operations are underway. Some roads on the way have also been washed out due… https://t.co/bQfW8Q31xj
— ANI (@ANI) August 17, 2025
कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने बताया कि कठुआ के जोध गांव में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटना हुई. भूस्खलन से 2-3 घर प्रभावित हुए हैं. 6 लोगों के फंसे होने की खबर है; बचाव अभियान जारी है. भारी बारिश के कारण रास्ते में कुछ सड़कें भी बह गई हैं.
किश्तवाड़ में अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि
उधर किश्तवाड़ में पिछले दिनों आई अचानक बाढ़ में अब तक 602 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं जम्मू-कश्मीर के राजकीय मेडिकल कॉलेज (GMC) और अस्पताल में किश्तवाड़ आपदा में गंभीर घायल 25 लोगों की बड़ी सर्जरी की गई है. बता दें कि 14 अगस्त की रात गंभीर रूप से घायल 66 मरीजों को जीएमसी जम्मू लाया गया था. उसी रात 25 लोगों की बड़ी सर्जरी करी गई
ये भी पढ़ें: बिहार में आज से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा', 16 दिन में 25 जिलों का करेंगे भ्रमण
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस