/newsnation/media/media_files/2025/08/17/rahul-gandhi-voter-adhikar-yatra-2025-08-17-07-55-02.jpg)
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा Photograph: (Social Media)
Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रविवार यानी 17 अगस्त से बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत कर रहे हैं. 16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR का विरोध और लोगों को जागरूक करना है. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इन 16 दिनों के दौरान दोनों नेता बिहार के 25 जिलों का भ्रमण करेंगे.
1 सितंबर को समाप्त होगी यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ये यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू होगी. जो 16 दिनों तक चलेगी. इस दौरान दोनों नेता 25 जिलों का भ्रमण करते हुए राजधानी पटना पहुंचेंगे. जहां 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक रैली का आयोजन होगा. उसके बाद ये यात्रा पूरी हो जाएगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की कोशिश होगी वह अपनी राजनीति जमीन को मजबूत करें और जनता को अपने पक्ष में कर लें.
क्योंकि एसआईआर इसके लिए एक बड़ा और शानदार मौका रहा है. क्योंकि राहुल गांधी की पिछले यात्रा से बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन का प्रदर्शन बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव से अच्छा रहा है. ऐसे में दोनों नेता इस यात्रा के जरिए एक बार फिर से लोगों को रिझाने की कोशिश करेंगे.
#WATCH | Patna, Bihar: Congress's 'Voter Adhikar Yatra' to begin from Sasaram today. RJD leaders Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Yadav and others to join the yatra.
— ANI (@ANI) August 17, 2025
Visuals from outside the residence of RJD chief Lalu Prasad Yadav. pic.twitter.com/edTFnG1j9K
16 दिनों में तीन दिन का ब्रेक
16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान तीन दिनों- 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा का ब्रेक होगा. इस यात्रा में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता भी शामिल होंगे. ब्रेक के दौरान राहुल गांधी बिहार से बाहर रहेंगे. जबकि यात्रा की बाकी दिनों में वह बिहार में ही मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि ये पहली बार होगा जब राहुल गांधी लगातार इतने दिनों तक बिहार में रहेंगे. ऐसे में महागठबंधन के लिए बिहार चुनाव के महत्व का आकलन आसानी से लगाया जा सकता है. यही वजह है कि आरजेडी और कांग्रेस इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.
इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ये यात्रा बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी. इनमें औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, गया, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपलागंज, भोजपुर, सारण और पटना शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की हुई वतन वापसी, ढोल-नगाड़ों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
ये भी पढ़ें: Bihar: सासाराम से निकलेगी राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, तेजस्वी समेत इंडिया गठबंधन के नेता होंगे शामिल