अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की हुई वतन वापसी, ढोल-नगाड़ों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भारत लौट आए हैं. वह शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं.

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भारत लौट आए हैं. वह शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Shubhanshu Shukla Returns India 222

शुभांशु शुक्ला का दिल्ली में हुई जोरदार स्वागत Photograph: (ANI)

Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वतन वापसी हो गई है. वह शनिवार देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पहुंचे. जहां उनका ढोल-नगाड़ों  के साथ जोरदार स्वागत किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा इसरो के वैज्ञानिक और तमाम छात्र उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे.

Advertisment

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के साथ उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटा भी नजर आए. शुभांशु शुक्ला के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर दिल्ली की सीएम और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

25 जून को लॉन्च किया गया था मिशन

बता दें कि भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. इससे पहले इस मिशन को कई बार टालना पड़ा. उसके बाद अगले दिन यानी 26 जून को शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे. बता दें कि शुभांशु शुक्ला आईएसएस पर जाने के लिए पिछले एक साल से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, एक्सियम और स्पेसएक्स की सुविधाओं पर ट्रेनिंग कर रहे थे.

अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को लगेंगे पंख

बता दें शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे और आईएसएस पर जाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. शुभांशु शुक्ला के अनुभव से भारत के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम गगनयान को बहुत लाभ मिलेगी जो 2027 में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही उनकी ये अंतरिक्ष यात्रा भारत के 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और 2040 तक मानवयुक्त चंद्र मिशन के लिए भी काफी अहम साबित होगी.

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में लेंगे भाग

शुभांशु शुक्ला दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां वह जल्द की पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. उसके बाद 23 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए अपने भाषण में शुभांशु शुक्ला का जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें: Sunita williams: कम हुई सुनीता विलियम्स की वापसी की उम्मीद! बंद हुआ ये रास्ता, अब क्या करेगा NASA?

ये भी पढ़ें: ग्रुप कैप्टन शुक्ला को अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन भेजेगा NASA, जानें कौन हैं यह अधिकारी

Jitendra singh CM Rekha Gupta Rekha Gupta ISS Shubhanshu Shukla First Love Shubhanshu Shukla Return Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla
Advertisment