Bihar: सासाराम से निकलेगी राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, तेजस्वी समेत इंडिया गठबंधन के नेता होंगे शामिल

Voter Adhikar Yatra: इस यात्रा का राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हिस्सा बनेंगे. कांग्रेस ने इस यात्रा को वोट चोरी और चुनावी धांधली के खिलाफ जनता की लड़ाई बताया है.

Voter Adhikar Yatra: इस यात्रा का राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हिस्सा बनेंगे. कांग्रेस ने इस यात्रा को वोट चोरी और चुनावी धांधली के खिलाफ जनता की लड़ाई बताया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rahul Gandhi voter adhikar yatra

rahul gandhi Photograph: (Social)

Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में एक बड़ी राजनीतिक पहल करने जा रहे हैं. वे सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. इस यात्रा में राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस ने इस यात्रा को वोट चोरी और चुनावी धांधली के खिलाफ जनता की लड़ाई बताया है.

Advertisment

कितने दिनों तक चलेगी यात्रा

कांग्रेस मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और लगभग 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता से संवाद करेंगे और भाजपा व चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों को लेकर समर्थन जुटाएंगे.

ऐसा है रोडमैप

यात्रा का रोडमैप भी तय कर लिया गया है. 17 अगस्त को सासाराम से शुरुआत के बाद यह 18 अगस्त को देव रोड, अंबा-कुंडुंबा पहुंचेगी. 19 अगस्त को वजीरगंज, 21 अगस्त को शेखपुरा, 22 अगस्त को मुंगेर, 23 अगस्त को कटिहार, 24 अगस्त को पूर्णिया, 26 अगस्त को सुपौल, 27 अगस्त को दरभंगा, 28 अगस्त को सीतामढ़ी, 29 अगस्त को बेतिया और 30 अगस्त को छपरा में होगी. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ किया जाएगा. 20, 25 और 31 अगस्त को विश्राम दिवस रहेगा.

यात्रा इसलिए है जरूरी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह यात्रा ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ के अधिकार की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के जरिए बड़ी संख्या में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के नाम वोटर सूची से हटाए गए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अदालत के हस्तक्षेप के बाद चुनाव आयोग को सुधारात्मक कदम उठाने पड़े.

खेड़ा ने बिहार की जनता से अपील की कि वे इस यात्रा से जुड़कर लोकतंत्र और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े हों. उन्होंने कहा कि जब भी राहुल गांधी जनता के बीच निकलते हैं, तब लोकतंत्र नई दिशा पकड़ता है. यह यात्रा भी लोकतांत्रिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी.

यह भी पढ़ें: Bihar: पूर्वी चंपारण में अफीम तस्करी का खुलासा, लाखों का माल बरामद, महिला समेत तीन गिरफ्तार

Rohtas Sasaram rahul gandhi INC Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment