/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508063473347-444977.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Bihar: पूर्वी चंपारण जिले में चकिया पुलिस ने एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल की मदद से अफीम की बड़ी खेप बरामद कर तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. शनिवार देर शाम रेलवे रैक के सामने स्थित चीनी मिल जिरात इलाके में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ लिया. उनके पास से 2.17 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है.
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामकरण पकड़ी वार्ड नंबर 5 निवासी आशीष कुमार (21), गुड्डी देवी (32) और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया निवासी कुंदन कुमार (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने आशीष के पास से 1.09 किलोग्राम अफीम और गुड्डी देवी के पास से 1.084 किलोग्राम अफीम बरामद की. इसके अलावा एक हिरो स्पलेंडर बाइक (BR05BD3688 नंबर) और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए.
पंजाब भेजी जानी थी खेप
पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष ने खुलासा किया कि बरामद अफीम जितौरा के एक सप्लायर ने दी थी, जिसे पंजाब भेजना था. इस काम के लिए तस्करों को मोटी रकम का लालच दिया गया था. आशीष ने बताया कि सप्लायर से तीन लाख रुपये एडवांस लिए गए थे. वहीं, गिरफ्तार महिला गुड्डी देवी ने बताया कि उसे इस काम के लिए छह हजार रुपये देने का वादा किया गया था.
आरोपी के पिता पर भी गिरेगी गाज
आशीष के पिता राघोलाल साह का नाम भी इस तस्करी में सामने आया है. पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, राघोलाल पहले भी दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि इस पूरे खेल के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है.
पुलिस की जांच जारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी से जुड़ा लग रहा है. पुलिस अब आरोपियों के आकाओं की कुंडली खंगाल रही है और इस नेटवर्क में शामिल अन्य चेहरों की तलाश की जा रही है.
बड़ा नेटवर्क होने की आशंका
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरामद अफीम की मात्रा और आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए यह स्पष्ट है कि मामला केवल छोटे स्तर की तस्करी का नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस अब इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए संयुक्त अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: गोलियों की गूंज से थर्राया छपरा, दो जमीन कारोबारियों की हत्या, गुस्साई भीड़ ने घेरा SP आवास