Bihar Crime News: गोलियों की गूंज से थर्राया छपरा, दो जमीन कारोबारियों की हत्या, गुस्साई भीड़ ने घेरा SP आवास

Chhapra Crime News: बिहार के सारण में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो जमीन कारोबारियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना के बाद हर कोई डरा और सहमा हुआ है.

Chhapra Crime News: बिहार के सारण में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो जमीन कारोबारियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना के बाद हर कोई डरा और सहमा हुआ है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chhapra two land dealers shot dead

representational image Photograph: (social)

Chhapra News: बिहार के छपरा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मोहल्ले की है, जहां शनिवार की रात गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेंद्र सिंह और उनके करीबी सहयोगी शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisment

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, अमरेंद्र सिंह अपने शोरूम से उमा नगर स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. शंभू सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के तुरंत बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

पुलिस ने जताया ये संदेह

घटना की सूचना मिलते ही सारण एसपी कुमार आशीष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि अमरेंद्र सिंह पहले जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे. पुलिस को संदेह है कि इस हत्याकांड में भूमाफिया की भी संलिप्तता हो सकती है.

एसपी आवास का किया घेराव

इस जघन्य हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग एसपी आवास के बाहर जुट गए और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थिति को संभालते हुए एसपी कुमार आशीष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी की अपील के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

हिरासत में संदिग्ध

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारी सभी एंगल से जांच कर रहे हैं, जिसमें जमीन विवाद, आपसी रंजिश और पेशेवर अपराधियों की भूमिका पर भी फोकस किया गया है. फिलहाल, इस डबल मर्डर से छपरा में दहशत का माहौल है. लोग प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar: बाप-बेटी के बीच आई भूख और बेरोजगारी, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने ढाई साल की बच्ची का कर डाला सौदा

यह भी पढ़ें: Bihar Murder : लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जमीन देखने के बहाने मारी गोली 

Bihar News Saran News Bihar Crime News Chhapra News Chhapra Crime News state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment