Bihar: बाप-बेटी के बीच आई भूख और बेरोजगारी, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने ढाई साल की बच्ची का कर डाला सौदा

Patna: कहते हैं कि बेरोजगारी, गरीबी और भूख इंसान से क्या कुछ नहीं करवा सकती. ऐसा ही कुछ बिहार के दानापुर में देखने को मिला. यहां एक पिता ने अपनी ही ढाई साल की बच्ची का सौदा कर डाला. उसके बाद जो कुछ हुए आइए खुद ही जान लीजिए.

Patna: कहते हैं कि बेरोजगारी, गरीबी और भूख इंसान से क्या कुछ नहीं करवा सकती. ऐसा ही कुछ बिहार के दानापुर में देखने को मिला. यहां एक पिता ने अपनी ही ढाई साल की बच्ची का सौदा कर डाला. उसके बाद जो कुछ हुए आइए खुद ही जान लीजिए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Danapur father sold baby girl child

representational image Photograph: (social)

Patna: बिहार के दानापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान एक पिता ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी को बेच डाला. यह घटना दानापुर के माल सलामी थाना क्षेत्र के भैंसानी टोला की है. मामला तब सामने आया जब मां ने अपनी बेटी को घर में न पाकर खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी.

Advertisment

जांच में सामने आया कि आरोपी पिता ने अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में अपनी बेटी का सौदा कर लिया था. बताया जा रहा है कि बच्ची को एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स की मदद से सारण जिले के एक दंपति को बेच दिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता, नर्स और बच्ची को खरीदने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है.

बेरोजगारी ने मजबूर किया

पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि वह लंबे समय से बेरोजगार था और परिवार चलाना मुश्किल हो गया था. इसी दौरान उसने एक नर्स से मदद की गुहार लगाई थी, जो दानापुर के एक निजी अस्पताल में काम करती है. नर्स ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसकी पत्नी मायके गई थी, तभी उसने पिता को बेटी बेचने का प्रस्ताव दिया.

40 हजार में हुआ सौदा

आरोपी के अनुसार, नर्स ने उसे कहा कि बच्ची की ठीक से देखभाल नहीं हो पा रही है और अगर वह उसे एक संतानहीन दंपति को सौंप दे तो उसे 40 हजार रुपये मिल सकते हैं और बच्ची का भविष्य भी सुरक्षित होगा. परेशान हाल पिता इस लालच में आ गया और सौदा स्वीकार कर लिया.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बच्ची के गायब होने पर मां ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को पकड़ा. फिर उसकी निशानदेही पर नर्स और फिर सारण से दंपति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बच्ची को सही-सलामत बरामद कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: 'चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए उन्होंने रचा है पूरा ड्रामा', लालू परिवार पर भड़कीं बहू एश्वर्या राय

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार के बक्सर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Bihar News Bihar Patna News danapur news state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
Advertisment