Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के राजनीतिक और पारिवारिक विवादों के बीच उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने पहली बार मीडिया के सामने आकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए.
मानसिक स्थिति पर उठाया सवाल
ऐश्वर्या ने कहा कि जब तेजप्रताप यादव की मानसिक स्थिति और उनके व्यवहार की जानकारी परिवार को पहले से थी, तो उनकी शादी मुझसे क्यों कराई गई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? उन्होंने आरोप लगाया कि तेजप्रताप के साथ उनका वैवाहिक जीवन प्रताड़ना और हिंसा से भरा रहा, लेकिन परिवार ने कभी न्याय नहीं किया. उन्होंने पूछा कि उस समय लालू परिवार का 'सामाजिक न्याय' कहां चला गया था?
12 सालों से चल रहा था अफेयर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि उन्हें अपने तलाक से जुड़ी जानकारियां भी मीडिया से मिलीं. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के खिलाफ जो आरोप सामने आ रहे हैं, वे आज की नहीं बल्कि वर्षों पुरानी बातें हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तेजप्रताप का पिछले 12 सालों से अफेयर चल रहा है, और इस बात की जानकारी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी थी.
ऐश्वर्या का आरोप है कि परिवार ने हमेशा तेजप्रताप की गलतियों को छिपाया और दोष उन्हीं पर मढ़ दिया गया. उन्होंने कहा, “जब मुझे मारा गया, तब कोई सामाजिक न्याय नहीं दिखा. अब जब तेजप्रताप पर सवाल उठे तो उन्हें बाहर कर दिया गया, ताकि चुनाव से पहले पार्टी की छवि बचाई जा सके.”
राजद नेता मीसा भारती की आई प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, राजद नेता मीसा भारती ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख लालू यादव ने तेजप्रताप को बाहर करके अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है और इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि हाल ही में तेजप्रताप यादव की एक महिला के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिस पर तेजप्रताप ने सफाई दी थी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. इसके बाद लालू यादव ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने की घोषणा कर दी थी.
यह भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव के सिर पर रखा गमला, वीडियो बना चर्चा का विषय
यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव का बड़ा एक्शन, छह साल के लिए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला