/newsnation/media/media_files/2025/05/25/rSnsICCjlATVAkJYqFCd.png)
Lalu and Tej Pratap
तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से निकाल दिया है. छह साल के लिए उन्हें राष्ट्रीय जनता दल से निकाला गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
लालू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. बड़े बेटे की हरकत, आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे परिवारिक मूल्यों और संस्कार के खिलाफ है. इसलिए ऐसी परिस्थितियों की वजह से पार्टी और परिवार से उसे दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी कोई भी भूमिका नहीं होगी. पार्टी से उसे छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
एक्स पर लालू प्रसाद यादव ने आगे लिखा कि तेज प्रताप अपने जीवन का बुरा-भला और गुण-दोष देखने में वह काबिल है. जो भी उससे संबंध रखेंगे, वे स्वविवेक से निर्णय लें. मैं सामाजिक जीवन में लोकलाज का हमेशा से हिमायती रहता हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इस विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.धन्यवाद
आइए जानते हैं किस बात को लेकर मचा घमासान
दरअसल, शनिवार शाम को तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था. तेज प्रताप इसमें एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसमें लिखा था कि तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम….है. पिछले 12 वर्षों से हम एक दूसरे को जानते हैं. हम प्यार भी करते हैं. मैं आप लोगों से अपने दिल की बात कैसे कहूं, मुझे समझ नहीं आ रहा था. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आपसे कर रहा हूं. आशा है कि आप लोग मेरी बात समझेंगे. पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. बाद में ये पोस्ट तेज प्रताप के अकाउंट से डिलीट कर दी गई. जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर इस वजह से जमकर निशाना साधा है.
तेज प्रताप बोले- हैक हो गई मेरी आईडी
फोटो वायरल होने पर तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये सबकुछ उनको बदनाम करने की कोशिश है. मेरे फोटोज को गलत तरीके से एडिट किया गया और मेरे परिजनों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों औरर समर्थकों से अपील करता हूं कि वे इस अफवाह पर ध्यान न दें.