Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव के सिर पर रखा गमला, वीडियो बना चर्चा का विषय

Bihar News: बिहार में कुछ वर्षों से सरकारी आयोजनों में फूलों की माला या बुके की जगह फूलों का गमला देने की परंपरा चल रही है. इसे पर्यावरण-संवेदनशील सोच के रूप में देखा जाता है.

Bihar News: बिहार में कुछ वर्षों से सरकारी आयोजनों में फूलों की माला या बुके की जगह फूलों का गमला देने की परंपरा चल रही है. इसे पर्यावरण-संवेदनशील सोच के रूप में देखा जाता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna flower pot placed head Additional Chief Secretary

Patna flower pot placed head Additional Chief Secretary Photograph: (social)

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में वह दिल्ली दौरे के बाद पटना लौटे और सोमवार को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया, जिसने सबका ध्यान खींचा.

Advertisment

गमले से किया स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री का स्वागत फूलों से भरे एक गमले से किया. जैसे ही उन्होंने वह गमला नीतीश कुमार को भेंट किया, मुख्यमंत्री ने हंसते हुए उसे उनके सिर पर रख दिया. यह नजारा वहां मौजूद सभी लोगों के लिए हैरान करने वाला था. हालांकि मुख्यमंत्री का यह कदम व्यंग्यात्मक और हल्के-फुल्के अंदाज में था, लेकिन इसे देख सभी मुस्कुरा उठे.

घटना के तुरंत बाद ही अपर मुख्य सचिव ने स्थिति को संभालते हुए गमला अपने हाथ में ले लिया और वहां मौजूद एक कर्मचारी को थमा दिया. इससे माहौल सहज बना रहा और कोई विवाद नहीं खड़ा हुआ. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बिहार में कुछ वर्षों से सरकारी आयोजनों में फूलों की माला या बुके की जगह फूलों का गमला देने की परंपरा चल रही है. इसे पर्यावरण-संवेदनशील सोच के रूप में देखा जाता है, जिससे फूलों की बर्बादी न हो और हरियाली को बढ़ावा मिले. हालांकि, इस बार गमले के साथ हुए इस मजेदार घटनाक्रम ने लोगों को चौंका दिया. कार्यक्रम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

बता दें कि बिहार में कुछ वर्षों से सरकारी आयोजनों में फूलों की माला या बुके की जगह फूलों का गमला देने की परंपरा चल रही है. इसे पर्यावरण-संवेदनशील सोच के रूप में देखा जाता है, जिससे फूलों की बर्बादी न हो और हरियाली को बढ़ावा मिले. हालांकि, इस बार गमले के साथ हुए इस मजेदार घटनाक्रम ने लोगों को चौंका दिया. कार्यक्रम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Bihar News Bihar CM Nitish Kumar Patna Bihar CM Nitish state news state News in Hindi
      
Advertisment