/newsnation/media/media_files/2025/05/26/qZI7cXah2IL1PWdsQJku.jpg)
Patna flower pot placed head Additional Chief Secretary Photograph: (social)
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में वह दिल्ली दौरे के बाद पटना लौटे और सोमवार को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया, जिसने सबका ध्यान खींचा.
गमले से किया स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री का स्वागत फूलों से भरे एक गमले से किया. जैसे ही उन्होंने वह गमला नीतीश कुमार को भेंट किया, मुख्यमंत्री ने हंसते हुए उसे उनके सिर पर रख दिया. यह नजारा वहां मौजूद सभी लोगों के लिए हैरान करने वाला था. हालांकि मुख्यमंत्री का यह कदम व्यंग्यात्मक और हल्के-फुल्के अंदाज में था, लेकिन इसे देख सभी मुस्कुरा उठे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने ACS एस. सिद्धार्थ के सिर पर गमला रख दिया। #Biharpic.twitter.com/XUXG14UjVK
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) May 26, 2025
घटना के तुरंत बाद ही अपर मुख्य सचिव ने स्थिति को संभालते हुए गमला अपने हाथ में ले लिया और वहां मौजूद एक कर्मचारी को थमा दिया. इससे माहौल सहज बना रहा और कोई विवाद नहीं खड़ा हुआ.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बिहार में कुछ वर्षों से सरकारी आयोजनों में फूलों की माला या बुके की जगह फूलों का गमला देने की परंपरा चल रही है. इसे पर्यावरण-संवेदनशील सोच के रूप में देखा जाता है, जिससे फूलों की बर्बादी न हो और हरियाली को बढ़ावा मिले. हालांकि, इस बार गमले के साथ हुए इस मजेदार घटनाक्रम ने लोगों को चौंका दिया. कार्यक्रम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बिहार में कुछ वर्षों से सरकारी आयोजनों में फूलों की माला या बुके की जगह फूलों का गमला देने की परंपरा चल रही है. इसे पर्यावरण-संवेदनशील सोच के रूप में देखा जाता है, जिससे फूलों की बर्बादी न हो और हरियाली को बढ़ावा मिले. हालांकि, इस बार गमले के साथ हुए इस मजेदार घटनाक्रम ने लोगों को चौंका दिया. कार्यक्रम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.