Bihar Crime: बिहार का बक्सर एक बार फिर से गोलीबारी की घटना से दहल उठा. दरअसल, बक्सर में शनिवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस झड़प में दो लोग घायल भी हुए है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये घटना राजपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले अहियापुर गांव में हुई. जहां शनिवार सुबह करीब पांच बजे दो समूहों के बीच झड़प हो गई.
मामूली कहासुनी के बाद हुई झड़प
अधिकारी ने बताया कि दोनों दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हो गई. उसके बाद इसने हिंसक रूप ले लिया और गोलीबारी हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. राजपुर पुलिस थाने के एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि, "सूचना मिली थी कि अहियापुर गांव में मामूली बात को लेकर दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई. पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पांच लोगों को कई गोलियों से घायल पाया."
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि, सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी दो का इलाज चल रहा है. एसएचओ ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान विनोद सिंह और वीरेंद्र यादव के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया, "घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने दावा किया है कि मामूली बात पर गोलीबारी हुई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया क्यों हुई घटना?
वहीं घायलों की पहचान पूजन सिंह यादव (40) और मंटू सिंह यादव (35) के रूप में की गई है, जिन्हें कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से पूजन सिंह को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. जबकि मंटू सिंह यादव का कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बालू और पत्थर उतारने को लेकर ये घटना हुई. सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. सुबह-सुबह हुई गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत फैल गई. उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ें: Gujarat: बनासकांठा में बीएसएफ के जवानों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया
ये भी पढ़ें: US: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐसा एलान, बढ़ गई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कर्मियों की परेशानी