Gujarat: बनासकांठा में बीएसएफ के जवानों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

Gujarat: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों की नजरें बनी हुई हैं. इस बीच गुजरात के बनासकांठा में सीमापार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया.

Gujarat: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों की नजरें बनी हुई हैं. इस बीच गुजरात के बनासकांठा में सीमापार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया.

author-image
Suhel Khan
New Update
India Pakistan Border in Gujarat

बनासकांठा में बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया Photograph: (File Photo)

Gujarat News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसके चलते सीमा सुरक्षा बल के जवान दिन-रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नजरें बनाए हुए हैं. इस बीच गुजरात के बनासकांडा में सुरक्षा बलों ने सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. ये घुसपैठिया शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया. शनिवार को बीएसएफ ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी.

Advertisment

मौके पर मार गिराया घुसपैठिया

बता दें कि गुजरात के बनासकांठा जिले की सीमा पाकिस्तानी सीमा से लगती है. जहां से कई बार पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की है. लेकिन सीमा पर तैनात जवान उनके हर मंसूबे को नाकाम कर देते हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को कहा कि बनासकांठा जिले में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक "पाकिस्तानी घुसपैठिए" को मार गिराया गया. बयान में कहा गया कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने "एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा. उन्होंने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा, जिससे उन्हें गोली चलानी पड़ी. घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया."

कड़ी सुरक्षा के बावजूद घुसपैठ की कोशिश

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में पैदा हुए सैन्य तनाव के चलते इनदिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जो चौबीसों घंटे सीमा पर नजर गड़ाए हुए हैं. बावजूद इसके शुक्रवार-शनिवार की रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की और मारा गया. यही नहीं मई के शुरुआत में भी इसी तरह की एक घटना में, बीएसएफ ने एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक को गोली मार दी.

जिसने पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के साथ भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी. घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए और अंधेरे की आड़ में सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ते देखा गया था. बीएसएफ के जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने के बावजूद, वह व्यक्ति आगे बढ़ता रहा, जिससे बाद सुरक्षा बलों ने उसपर गोली चला दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Bangladesh: 'वह अमेरिका-यूरोप में बीताएगा आगे का जीवन, उसे जेल में डालो', मुहम्मद यूनुस पर तस्लीमा नसरीन का हमला

ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड के लातेहार में 10 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर, 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

gujarat India Pakistan Border Banaskantha Banaskantha news Pakistani intruder
      
Advertisment