Jharkhand: झारखंड के लातेहार में 10 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर, 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Jharkhand: झारखंड के लातेहार में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 10 लाख रुपये का नक्सली पप्पू लोहरा मारा गया. इसके साथ ही दो दर्जन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Naxalite surrender

लातेहार में 10 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर Photograph: (Social Media)

Jharkhand News: झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच शनिवार सुबह झारखंड के लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें नक्सल रेनेगेड संगठन 'झारखंड जन मुक्ति परिषद' का सरगना पप्पू लोहरा मारा गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में घायल एक नक्सली को जिंदा पकड़ लिया. बता दें कि नक्सली पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Advertisment

24 नक्सलियों ने किया सरेंडर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 10 लाख रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मार गिराया. इसके बाद कुल 24 नक्सलियों ने सरेंडर भी कर दिया.

बीजापुर में भी दो दर्जन नक्सलियों ने किया सरेंडर

बता दें कि केंद्र सरकार ने अगले साल तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का प्रण लिया है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके डर से नक्सलियों ने अब सरेंडर करना शुरू कर दिया है. शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी 24 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. नक्सलियों के खिलाफ देश में तेज किए गए अभियान के बाद आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो रही है. जिसमें या तो नक्सली मारे जा रहे हैं या वे जान बचाने के लिए सरेंडर कर रहे हैं. 

कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में चल रहे 'नक्सल विरोधी ऑपरेशन' में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच 50 घंटे से अधिक घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान सुरक्षाबलों ने सीपीआई (माओवादी) के जनरल सेक्रेटरी बासव राजू को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, बासव राजू के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.

बासव राजू के सिर पर था एक करोड़ का इनाम

बासव राजू एक खूंखार नक्सली था जो नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो का सदस्य और महासचिव था. सरकार ने उसके ऊपर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था. वह नक्सलियों के शीर्ष नेताओं में से एक था. नक्सली गणपति के बाद उसी के हाथ में नक्सल संगठन की कमान आ गई थी. वह नक्सली संगठन को हथियार सप्लाई करने, नक्सल रणनीति बनाने में माहिर था. ऐसा बताया जाता है कि 16 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बीते दिनों नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था.

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में फिर दिखाया आईना, आतंकवाद को लेकर खोली PAK की पोल

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए दो और डेलीगेशन विदेश रवाना, शशि थरूर अमेरिका और पांडा की टीम सऊदी अरब निकली

Jharkhand Naxal Encounter jharkhand encounter jharkhand-news-in-hindi
      
Advertisment