/newsnation/media/media_files/2025/05/24/bSOScIUHwPqXoZxxGpwW.jpg)
दो और प्रतिनिधि मंडल विदेश रवाना Photograph: (ANI)
Operation Sindoor: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल खोने के लिए शुक्रवार देर रात दो और प्रतिनिधि मंडल विदेश के लिए रवाना हो गए. इनमें एक प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं तो वहीं दूसरे की बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा. थरूर की अध्यक्षता वाली टीम अमेरिका जा रही है तो वहीं पांडा की टीम सऊदी अरब में पाकिस्तान की पोल खोलेगी.
पांच देशों की यात्रा पर थरूर की टीम
बता दें कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए शशि थरूर की टीम अमेरिका समेत पांच देशों के दौरे पर गई है. अमेरिका रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आतंकवाद से देश चुप नहीं रहेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, "हम दुनिया को बताएंगे कि हम आतंकवाद से डरते नहीं हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे और सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे. ये मिशन शांति का है. इस मिशन के जरिए हम दुनिया को यकीन दिलाएंगे कि भारत शांति की राह पर अग्रसर है और आतंकवाद का विरोध करता है."
बता दें कि शशि थरूर उस डेलीगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं जो गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका गई है. शशि थरूर के नेतृत्व वाली टीम में लोक जनशक्ति पार्टी की नेता शांभवी चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता डॉ. सरफराज अहमद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, तेलुगु देशम पार्टी के गंती हरीश मधुर बालयोगी, बीजेपी के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या शामिल हैं. इनके अलावा शिव सेना के मिलिंद देवड़ा और दो गैर-राजनेता तरनजीत सिंह संधू और डॉ. वरुण जेफ शामिल हैं.
#WATCH | All-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor arrives at Delhi airport; they will be departing for Guyana.
— ANI (@ANI) May 23, 2025
They will transit through New York and visit the 9/11 Memorial before heading to their first destination, Guyana. pic.twitter.com/QFu9zjLZyC
खाड़ी के देशों में पाकिस्तान की पोल खोलेगी पांडा की टीम
जबकि बीजेपी सांसद जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाली टीम खाड़ी देशों में पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर पोल खोलेगी. जय बैजयंत पांडा के साथ डेलीगेशन में निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम संधू, पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं. बैजयंत पाड़ा के नेतृत्व वाला डेलीगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर शुक्रवार रात रवाना हुआ. यात्रा पर रवाना होने से पहले पांडा ने कहा कि, 'हम पश्चिम एशिया की यात्रा पर निकल रहे हैं. हमारे पास बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं. सबसे बड़ा संदेश एकता का है, जो भारत ने दुनिया को दिखाया है."
उन्होंने कहा कि, 'हम इस संदेश को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि युद्ध के मैदान में जीत हासिल करने के बाद, दुनिया को आतंकवाद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहना भी महत्वपूर्ण है, जिससे दुनिया भर के कई देश पीड़ित हैं.' उन्होंने कहा कि, हम एक विशेष प्रकार के आतंकवाद से पीड़ित हैं जो एक देश द्वारा प्रायोजित है, जैसा कि आपने हाल ही में देखा है, कई देश इस संदेश के समर्थन में आगे आ रहे हैं और यही हमारा मिशन है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल-पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में फिर दिखाया आईना, आतंकवाद को लेकर खोली PAK की पोल