Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले दिनों आंधी-तूफान के चलते जमकर बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया. फिलहाल इन इलाकों को लू से राहत मिल रही है और ये सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
IMD ने हिमाचल के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में अगले कुछ दिनों तक तूफान और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि कुछ इलाकों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सात जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले शुक्रवार को राज्यों में सबसे अधिक तापमान ऊना में 38.8 और नेरी में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (24 मई) के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें दो दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान दिन के समय अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार (25 और 26 मई) को दिन के समय बादल छाए रहेंगे. जबकि 27 और 28 मई को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुामन जारी किया गया है. जबकि 29 मई को दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
इनदिनों यूपी में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य को ज्यादातर जिलों में दिन में गर्मी पड़ी रही है, तो शाम होते-होते आसमान में बादल छा जाते हैं, इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. आईएमडी की मानें तो 29 मई तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस बीच पश्चिमी और पूर्वी यूपी में शनिवार को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. जबकि यूपी से सटे बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यहां लोगों की उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को राज्य में तेज बारिश और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है.
देशभर में दिख रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर
इस साल देशभर में मौसम का मिजाज सामान्य नहीं रहा है. मई के महीने में जहां झुलसा देने वाली गर्मी पड़ती तो वहीं दिसंबर में हाड़ जमा देने वाली ठंड पड़ती है. ऐसे में ग्लोबल वार्मिग के चलते ना तो मई में भारी गर्मी पड़ी और ना ही बीते दिसंबर में ठंड चरम पर पहुंची. मौसम का ऐसा मिजाज ग्लोबल वार्मिंग की ओर संकेत देता है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के 23 नए मामले, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर जारी की एडवाइजरी
ये भी पढ़ें: RCB vs SRH: फिल साल्ट और कोहली की पारी RCB के नहीं आई काम, हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया