बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की बात से मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन भड़क गईं. उन्होंने यूनुस पर हिंदू नरसंहार करने, जिहादियों और उग्रवादियों को उकसाने और नफरत फैलाने सहित कई सारे आरोप लगाए. लेखिका ने कहा कि यूनुस ने अगर इस्तीफा दिया तो वे यूरोप-अमेरिका में जीवन बिताएंगें. उन्हें उनके कर्मों की सजा मिलनी चाहिए. उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल देना चाहिए.
नसरीन ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि यूनुस इस्तीफा देने जा रहे हैं. वे अपना बाकी की जिंदगी यूरोप या फिर अमेरिका में गुजारेंगे. पोस्ट में नसरीन ने पूछा- उन्हें क्यों जाने दिया जाना चाहिए. उन्हें जेल में डालना चाहिए.
तसलीमा नसरीन ने लगाए यूनुस पर गंभीर आरोप
नसरीन ने आरोप लगाया कि यूनुस ने मुख्य सलाहकार के पद पर रहते हुए जिहादियों और उग्रवादियों के साथ-साथ भीड़ को हिंसा के लिए उकासाया. उन्होंने विपक्ष को खत्म करने के लिए नफरत और द्वेष फैलाया. उन्होंने भीड़ को खून-खराबे के लिए उकसाया. उनके चक्कर में बहुत सारे लोगों की जान चली गई. उन्होंने नुकसान पहुंचाया. उन्हें अपने पापों का प्रयाश्चित करना चाहिए.
Bangladesh: मोहम्मद यूनुस के लिए बांग्लादेश में बढ़ी मुश्किलें, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा; सामने आई वजह
यूनुस ने पड़ोसी देशों के साथ संबंध बिगाड़े- नसरीन
तस्लीमा ने आगे कहा कि पिछले नौ महीनों में उन्होंने एक ऐसी पीढ़ी को जन्म दिया, जो उन्मादी, तर्कहीन और असहिष्णु है. उन्होंने अनगिनत निर्दोष लोगों को हत्या के मामले में फंसाया और जेल में डाला. उन्होंने गलियारे और बंदरगाह विदेशी सैन्य शक्तियों को सौंप दिए. पड़ोसियों के साथ उन्होंने रिश्तों को बेकार कर दिया. क्या उसे इन सबके बाद भी आजाद छोड़ देना चाहिए.
यूनुस को क्यों बख्शा जाना चाहिए?
लेखिका ने बताया कि यूनुस को उनके अपराधों की सजा मिलनी चाहिए. उनको अपनी जिंदगी जेल में बिताना चाहिए. हजारों लोगों को इससे बहुत कम गुनाहों के लिए आजीवन कारावास की सजा दी गई है तो उसे क्यों नहीं बख्शा.