उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. संसद के कुल 781 सांसद मतदान करेंगे. जीत के लिए 391 वोट चाहिए. एनडीए के पास 425 और इंडिया गठबंधन के पास 324 वोट हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (9 सितंबर) को मतदान होगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे संसद में जाकर वोट डालेंगे. आपको बता दें कि एनडीए की तरफ से सी.पी. राधाकृष्णन मैदान में हैं, जो महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. जबकि इंडिया ब्लॉक की तरफ से सुदर्शन रेड्डी हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं. मंगलवार शाम तक नतीजे भी आ सकते हैं.
चुनावी गणित क्या कहता है?
संसद में कुल 781 सांसद हैं. जीत के लिए 391 वोट चाहिए. एनडीए के पास 425 वोट हैं जबकि इंडिया गठबंधन के पास 324 वोट. यानी एनडीए को करीब 100 वोट की बढ़त है. इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस ने भी एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके साथ एनडीए का आंकड़ा 436 तक पहुंच सकता है. बीजेडी, बीआरएस और अकाली दल मतदान से दूर रहेंगे.
सुरक्षा और तैयारी
पीएम के दौरे और मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सांसदों को वोट डालने की ट्रेनिंग दी गई है ताकि किसी तरह की गलती न हो. वोटिंग के दौरान वैलेट पेपर सही तरीके से भरना होगा और पेन का इस्तेमाल भी तय नियमों के अनुसार करना होगा, वरना वोट रद्द हो सकता है. सांसद सुबह 9:30 बजे संसद भवन पहुंचकर लाइन में लगकर मतदान करेंगे.
कड़ी टक्कर, लेकिन एनडीए की बढ़त
हालांकि, मतदान में वीप जारी नहीं होता और क्रॉस वोटिंग की संभावना रहती है, लेकिन एनडीए पूरी तैयारी के साथ मैदान में है. पिछली बार की तरह कुछ सांसद विरोध में वोट कर सकते हैं, फिर भी एनडीए को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है. शाम तक साफ हो जाएगा कि कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति.
यह भी पढ़ें- Vice President Election: कौन डालेगा पहला वोट, जानें किन दलों ने किया मतदान से किनारा
यह भी पढ़ें- PM Modi visit Punjab-Himachal: पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पंजाब और हिमाचल को देंगे राहत