/newsnation/media/media_files/2025/09/06/pm-modi-visit-to-flood-affected-states-2025-09-06-07-38-34.jpg)
बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी Photograph: (Social Media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (09 सितंबर) को हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा कर बाढ़ और आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. आपको बता दें कि वे दोपहर करीब 1:30 बजे हिमाचल के कांगड़ा पहुंचेंगे. वहां अधिकारियों से मिलकर आपदा की स्थिति पर चर्चा करेंगे. पीएम चंबा, मंडी और कुल्लू जैसे प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे.
पंजाब का भी करेंगे दौरा
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे. शाम करीब 4 बजे गुरदासपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि लोगों को जल्द मदद मिले और पुनर्वास कार्यों की निगरानी हो सके.
आपको बता दें कि पंजाब में बाढ़ से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले मरने वालों की संख्या 46 थी. हजारों गांव जलमग्न हैं और करीब 1.75 लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. वहीं हिमाचल में मानसून की बारिश से अब तक 366 लोगों की जान गई है. भूस्खलन, अचानक बाढ़, डूबने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है.
पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री से 20 हजार करोड़ रुपये के अंतरिम राहत पैकेज की मांग की है. साथ ही पुराना 60 हजार करोड़ रुपये का बकाया भी जारी करने की अपील की गई है. राज्य की राजनीतिक पार्टियां भी इस मांग का समर्थन कर रही हैं.
#WATCH | Kangra, Himachal Pradesh | On preparations ahead of PM Modi's arrival, Kangra Airport Director Dhirendra Singh says, "We are preparing in every way required... We are not cancelling any flights for this event, we have only rescheduled some of them... the PM might have… pic.twitter.com/HsJYWq48N2
— ANI (@ANI) September 9, 2025
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कांगड़ा एयरपोर्ट पर करीब 400 जवान तैनात रहेंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. पूरे इलाके को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर बैठक स्थल की जांच भी की गई है और उड़ानों का समय बदला गया है.
पीएम मोदी का यह दौरा आपदा से प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों राज्यों में बारिश से तबाही बढ़ी है, ऐसे में इस दौरे से राहत कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- बाढ़ से तबाही का जायजा लेंगे PM Modi, इन राज्यों का करेंगे हवाई दौरा
यह भी पढ़ें- Vice President Election LIVE: संसद भवन में नए उपराष्ट्रपति के लिए 10 बजे से शुरू होगा मतदान, सीपी राधाकृष्णन बनाम सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला