प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हवाई दौरा करेंगे. वे पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का निरीक्षण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए हवाई दौरा करेंगे. वे मंगलवार यानी 9 सितंबर को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि पंजाब में नदियों में आए उफान से सभी जिले प्रभावित हुए हैं और लाखों लोग परेशान हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री इन राज्यों में जाकर हालात का निरीक्षण करेंगे, अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. राहत कार्यों की समीक्षा की जाएगी और प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
पंजाब में बाढ़ ने मचाई तबाही
पंजाब इन दिनों भारी बाढ़ की चपेट में है. अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. प्रदेश के 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया गया है. नदियों में पानी इतना बढ़ गया है कि कई जगहों पर जल प्रलय जैसी स्थिति बन गई है. खेती को भी बहुत नुकसान हुआ है. लगभग 1.75 लाख हेक्टेयर जमीन पर खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं. करीब 2000 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 3.90 लाख से ज्यादा लोग परेशान हैं.
यह बाढ़ पंजाब में 1988 के बाद सबसे गंभीर मानी जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस स्थिति पर चिंता जताई है.
पीएम मोदी का दौरा
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री पहले पंजाब के गुरदासपुर पहुंचेंगे. यहां वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जमीनी हालात समझेंगे और प्रभावित लोगों से मिलेंगे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीमों से बातचीत कर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री का उद्देश्य यह है कि जरूरत पड़ते ही तुरंत मदद पहुंचाई जा सके और राहत कार्यों की करीबी निगरानी की जाए.
इसके बाद प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. वहां चंबा, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने बताया कि प्रधानमंत्री को वहां आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट दी जाएगी और राहत फंड की मांग की जाएगी. सरकार का प्रयास है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाए और नुकसान से जल्द उबरने में सहायता की जाए.
यह भी पढ़ें- Vice President Elections 2025: देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान आज, एनडीए और इंडी गठबंधन में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें- मणिपुर: सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 11 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और नशीले पदार्थ बरामद