Vaishno Devi Landslide: कटरा में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 6 की मौत, यात्रा स्थगित

जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुमारी के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है और यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुमारी के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है और यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में मंगलवार (26 अगस्त) को बड़ा हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, अर्धकुमारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह जानकारी दी.

Advertisment

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में मौसम खराब है. भारी बारिश और बादल फटने के कारण तबाही का माहौल है. इसी वजह से वैष्णो देवी यात्रा भी रोक दी गई है. हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे घुमावदार रास्ते के लगभग आधे हिस्से पर हुआ.

सूत्रों के अनुसार, अब तक सीएचसी कटरा में पांच शव लाए गए हैं और 10-11 लोग घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

यात्रा रोकने का फैसला

अधिकारियों ने बताया कि अर्धकुमारी के पास हादसे के बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया. हिमकोटी ट्रैक मार्ग पर यात्रा सुबह से ही रोक दी गई थी. हालांकि, दोपहर 1 बजे तक पुराना मार्ग खुला था, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण इसे भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया.

डोडा में बादल फटने से हड़कंप

इससे पहले डोडा जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए. बादल फटने से आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे-244 को भारी नुकसान पहुंचा और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. यह हाईवे डोडा को किस्तवार से जोड़ता है.

दो हफ्ते पहले 14 अगस्त को किश्वार जिले के चिशौती गांव में बादल फटने से 61 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग जुटे रहे.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.


यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh Flood: हिमाचल में बारिश का कहर, कई इलाकों में बाढ़-भूस्खलन का खतरा

यह भी पढ़ें- Punjab Flood: Gurdaspur में भी भारी बारिश के बाद भारत से कटा कई गांवों का संपर्क

Vaishno Devi Landslide Landslide in Katra Katra Landslide Jammu and Kashmir News Update katra latest news Jammu and Kashmir news in hindi jammu and kashmir news today katra Mata Vaishno Devi Jammu and Kashmir news
Advertisment