Himachal Pradesh Flood: हिमाचल में बारिश का कहर, कई इलाकों में बाढ़-भूस्खलन का खतरा

हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. मंडी में दो घर जमींदोज हो गए और नौ घरों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया.

हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. मंडी में दो घर जमींदोज हो गए और नौ घरों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आपको बता दें कि मंडी जिले में बारिश के कारण दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नौ घरों को खाली कराया है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके. लगातार बारिश के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. कई जगहों पर पानी भरने से हालात और बिगड़ गए हैं.

अब तक 300 लोगों की हुई मौत

Advertisment

इस साल हिमाचल में मानसून बेहद खतरनाक साबित हुआ है. प्रदेश में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में हो चुकी है. सिर्फ हिमाचल ही नहीं, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी हालात खराब हैं. वहां बादल फटने की घटनाओं से लोगों में दहशत है. कई सड़कें टूट गई हैं और पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे आवाजाही ठप हो गई है.

विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में बदलते क्लाइमेट पैटर्न का बड़ा असर दिख रहा है. अनियमित और भारी बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं. इसका सीधा असर लोगों की जान और संपत्ति पर पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.


यह भी पढ़ें- Himachal Heavy Rain Alert: हिमाचल में 28 अगस्त तक बारिश का अलर्ट, 7 जिलों में लोगों से सतर्क रहने की अपील


यह भी पढ़ें- Weather Update: इस राज्य में आईएमडी ने फिर जारी किया रेड अलर्ट, 26 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Himachal Pradesh Floods news Himachal Pradesh Flood Himachal Pradesh news in hindi Himachal Pradesh News
Advertisment